चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस द्वारा भारतीय बाजार में कंपनी की आॅफिशियल साइट पर ‘Best Smartphone Contest’ शुरू किया है। जहां उपभोक्ताओं को कुछ आॅनलाइन टास्क पूरे करने होंगे, जिसके बाद टास्क पूरा करने वाले विजेता एक करोड़ रुपए जीत सकते हैं। इसके अलावा कुछ भाग्यशाली विजेताओं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी मिलने को मौका मिलेगा। वहीं इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले उपभोक्ता कई खास गिफ्ट और वनप्लस 3टी स्मार्टफोन भी जीत सकते हैं। यह कॉन्टेस्ट 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगा। Also Read - 2022 Mahindra Scorpio का जलवा! Big B के साथ आया Big Daddy of SUVs का धमाकेदार टीजर
Also Read - Google Year in Search 2020: गूगल पर साल 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खोजायदि आप भी ‘Best Smartphone Contest’ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी की साइट oneplusstore.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। जहां आपको कुछ टास्क पूरे करने होंगे। जिनके लिए कुछ सवालों को जवाब देना होगा। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार टास्क पूरा करने के लिए एक हफ्ते में 200 प्वाइंट जमा करने होंगे। इसके बाद 1200 प्वाइंट की एवज में आपको एक लकी ड्रा टिकट मिलेगा। जिसकी मदद से लकी ड्रा विजेता गोल्डन टिकट जीत सकते हैं। केवल गोल्डन मिलने वाले विजेता को ही कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में पहुंचने और अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिलेगा। Also Read - Gulabo sitabo मूवी Amazon Prime पर रिलीज: सिनेमाघरों पर नहीं फ्री में मोबाइल, TV पर ऐसे देखें
इसे भी देखें: आज दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे शाओमी रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफ़ोन
इन प्वाइंट को कमाने के लिए भी आपको कॉन्टेस्ट में पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। यह सवाल प्रत्येक हफ्ते बुधवार को पूछे जाएंगे। जिसमें हर टास्क में आपको 200 प्वाइंट और अधिकतम 1200 प्वाइंट जीतने का मौका मिलेगा। प्वाइंट के आधार पर उपभोक्ताओं को कई गिफ्ट व वनप्लस 3टी स्मार्टफोन मिल सकते हैं।
यह कॉन्टेस्ट 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें प्वाइंट की संख्या के आधार पर ईनाम घोषित किए जाएंगे। जिसमें एक टास्क तभी पूरा जब उपभोक्ता के पास कम से कम 200 प्वाइंट होंगे। इसमें 800 प्वाइंट पर 500 रुपए का अमेजन गिफ्ट कार्ड, 1000 प्वाइंट पर 1000 रुपए का अमेजन गिफ्ट कार्ड, 1200 प्वाइंट पर 2000 रुपए का अमेजन गिफ्ट कार्ड और लकी ड्रॉ टिकट प्राप्त किया जा सकता है। लकी ड्रॉ के बाद कॉन्टेस्ट समाप्त होने पर 5 भाग्यशाली विजेताओं को सदी के महानायक और भारत में वनप्लस के ब्रांड एम्बेसडर बने अमिताभा बच्चन से मिलने को मौका मिलेगा।
इसे भी देखें: गियर वीआर के लिए फेसबुक 360 एप लॉन्च, ऐसे देखें 360-डिग्री में फोटो और वीडियो