वनप्लस (OnePlus) ने अपने लोगो में थोड़ा बदलाव करते हुए नया लोगो पेश किया है। इससे पहले पिछले दिनों कई इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी, जिसमें पता चला था कि कंपनी नया लोगो पेश करने वाली हैं। कंपनी ने न्यू लोगो को सिंपल डिजाइन और कलर के साथ पेश किया है। न्यू लोगो में ‘1+’ icon के साथ फ्रंट में टेक्सट दिया गया है। न्यू आइकन में सिर्फ कलर में बदलाव दिख रहा है। हालांकि न्यू आइकन में सिर्फ कलर में बदलाव दिख रहा है। इससे पहले पूरी कैपिटल वर्ड में आने वाला ‘ONEPLUS’ अब वाइट फॉन्ट और रेड रेक्टेंगल में आ रहा है। अह जो टेक्सट है वह ऑल ब्लैक में है। इससे पहले इस न्यू लोगो को चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर भी स्पॉट किया गया था। Also Read - लीक हुई Honor 30 सीरीज की तस्वीर, वनप्लस 7टी जैसा हो सकता है डिजाइन
न्य हैवी फॉन्ट बिल्कुल वैसा दिख रहा है जैसा OnePlus 7T की पैकेजिंग में दिख रहा था। इस सेम लोगो को OnePlus 7T रिव्यूअर किट में भी देखा गया था। न्यू लोगो को अपकमिंग OnePlus 8 सीरीज में देखा जा सकता है। Also Read - OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन 15 अप्रैल को हो सकते हैं लॉन्च
वहीं खबर है कि वनप्लस जल्द ही अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite लॉन्च कर सकती है। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी वनप्लस 8 लाइट स्मार्टफोन को पहले लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। नए लीक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 8 लाइट में 90 हर्ट्ज का डि्सप्ले और मीडिया टेक प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 14 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी वनप्लस 8 लाइट वेरिएंट को जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 8 Lite प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
वनप्लस 8 लाइट स्मार्टफोन 400 जीबीपी (लगभग 37,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर होगा, जो अब तक ज्यादातर किफायती स्मार्टफोन में देखा गया है। फोन में 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले मिलेगा, जो पंच होल के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 4000 एमएएच की बैटरी होगी। इसमें 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999