OnePlus Nord 2T के बैक पैनल के रेंडर्स हाल में ऑनलाइन सामने आए थे। वहीं अब इसके कैमरा फीचर्स की जानकारी लीक हुई है, जिसमें बैक और सेल्फी कैमरा शामिल हैं। लीक की मानें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सामने आ चुके रेंडर्स में फोन के कैमरा मॉड्यूल का अनोखा डिजाइन देखने को मिला था। वहीं, अब कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक के साथ मॉड्यूल की करीब से ली गई तस्वीर शेयर की गई है। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OnePlus 10R 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Sale में मिल रहा Discount
टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए OnePlus Nord 2T के कैमरा फीचर्स की जानकारी शेयर की है। टिप्सटर के अनुसार, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 का होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और f/1.88 अपर्चर मिलेगा। 8MP Sony IMX355 का अल्ट्रा वाइड सेंसर f/2.25 अपर्चर के साथ आएगा। 2MP Galaxy Core मोनोक्रोम कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 12GB RAM, 50MP कैमरा वाले OnePlus 10 Pro पर जबरदस्त Discount, Amazon Sale में मिल रहा Offer
OnePlus Nord 2T camera specs
Rear:
50MP Sony IMX766 (OIS) (f/1.88)
8MP Sony IMX355 (Ultrawide) (f/2.25)
2MP Galaxy Core (Mono) (f/2.4)LED Flash + Ambient light sensor
Front:
32MP Sony IMX709 pic.twitter.com/rgLP3bNcEr
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 16, 2022
कैमरा मॉड्यूल की करीब से शेयर की गई तस्वीर में दो सर्कुलर रिंग्स देखी जा सकती है। पहले रिंग में प्राइमरी कैमरा होगा और नीचे वाले सर्कुलर रिंग में दो अन्य कैमरा सेंसर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में दो एलईडी कटआउट हैं। टिप्स्टर के अनुसार, बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एंबिएंट लाइट सेंसर मिलेगा।
OnePlus Nord 2T Specifications Price Leak
91mobiles पब्लिकेशन ने फोन के रेंडर्स को पहले लीक किया था। इसमें फोन के फुल स्पेसिफिकेशन को भी शेयर किया गया है। पब्लिकेशन के मुताबिक, यह फोन Android 12 आधारित OxygenOS 12 पर काम करेगा। फोन का डिस्प्ले 6.43 इंच Full HD+ AMOLED होगा, जिसके साथ 90Hz का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
पुरानी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फोन भारत में अप्रैल-मई के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस फोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये से शुरू होगी।