OnePlus इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लग रहा है। जहां एक तरह कंपनी ने OnePlus 10 Pro को अन्य बाजारों में इस महीने यानी मार्च में लॉन्च करने की जानकारी दी है। वहीं, दूसरी तरह एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी 2022 की दूसरी छिमाही में OnePlus Nord 3 भी लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी Nord सीरीज में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें OnePlus Nord 2 और OnePlus Nord CE आदि शामिल हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - 6GB तक RAM, 7100mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ बजट टैबलेट-- Oppo Pad Air, तस्वीरों में देखें पहली झलक
OnePlus Nord 3 में होगी यह खासियत
Android Central की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus Nord सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह खबर आने से ठीक एक दिन पहले कंपनी के CEO Pete Lau ने कन्फर्म किया था कि वनप्लस Oppo की 150W SuperVOOC टेक्नोलॉजी का यूज अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में करेगा और इस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स को दूसरी छिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद से उम्मीद की जा रही है यह फोन OnePlus Nord 3 हो सकता है। Also Read - Oppo Reno 8 Series हुई लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिल रहे कई दमदार स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस स्मार्टफोन में मिलेगा 150W चार्जिंग सपोर्ट
बता दें कि Oppo ने MWC 2022 में अपनी 150W SuperVOOC टेक्नोलॉजी पेश की है, जो स्मार्टफोन की बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देती है। OnePlus के अलावा Realme ने भी यह घोषणा कर दी है कि उसके अपकमिंग Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में 150W अल्ट्रा डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो का दावा है कि उसकी यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। Also Read - Oppo Reno 8 Pro 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर हुआ स्पॉट
स्मार्टफोन होगा इस चिपसेट से लैस
रियलमी और ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8100 5G चिपसेट दिया जाएगा। वनप्लस ने फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पीट लाउ ने वीबो पर घोषणा की कि एक फोन जल्द ही इसी प्रोसेसर के साथ आएगा।
इसके अलावा एंड्रॉइड सेंट्रल का यह भी दावा है कि कंपनी 2022 की दूसरी तिमाही में दो और मॉडल्स पोश करेगी। ये OnePlus 10 और OnePlus 10R स्मार्टफोन हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus 10R को MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इस प्रकार की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। ब्रांड की कन्फर्मेशन के लिए हमें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।