OnePlus Nord SE स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन Nord वेरिएंट अब लॉन्च नहीं होगा। यह जानकारी टिपस्टर Max Jambor ने दी है। पिछले साल दिसंबर में रूमर्स सामने आए थे कि OnePlus और Los Angeles के ग्राफिक आर्टिस्ट Joshua Vides ने मिल कर इस स्मार्टफोन के लिए स्पेशल बैक पैनल तैयार किया था। Jambor ने एक ट्वीट कर इस फोन के नए लुक का फोटो ट्विटर पर शेयर भी किया था। इसके साथ ही Jambor ने यह भी दावा किया था कि OnePlus Nord 2 आने वाले पांच महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 48MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले 5G फोन OnePlus 8T पर Amazon Sale में Discount और EMI Offer
हालांकि, Jambor का दावा है कि मोनिकर OnePlus Nord SE का इस्तेमाल भविष्य में किया OnePlus स्मार्टफोन के लिए किया जा सकता है क्योंकि यह स्पेशल एडिशन फोन को रिप्रजेंट करता है न कि नए स्मार्टफोन को। उनका यह भी कहना था कि फिलहाल कंपनी OnePlus Nord स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च नहीं करेगी। Jambor का कहना था कि इस स्मार्टफोन का लॉन्च टालने के कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं। वहीं टिप्स्ट ने दावा किया है कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च के पांच महीने या थोड़ा पहले पेश किया जा सकता है। Also Read - 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर मिल रहा Discount, Amazon Sale में हैं कई ऑफर
MediaTek चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च
इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट आई थी कि OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन को 2021 के दूसरी तीमाही में पेश किया जा सकता है। अपकमिंग OnePlus Nord स्मार्टफोन के बारे में रूमर्स हैं कि यह फोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - OnePlus Nord LE हुआ पेश, दुनिया भर में सिर्फ एक लकी विनर को मिलेगा यह स्पेशल फोन
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने वाला वनप्लस का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus अब तक अपने स्मार्टफोन्स में Qualcomm के Snapdragon SoC के साथ लॉन्च करता है। OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन वनप्लस के नोर्ड सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा।