OnePlus Nord स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। 20-30 हजार रुपये वाले सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन्स धमाल मचा रहे हैं। कंपनी अब New OnePlus Nord लाने वाली है, जिसकी कीमत इस सीरीज के बाकी फोन्स से कम होगी। वनप्लस नए फोन को उस सेगमेंट में उतारने की तैयारी में है, जिनकी सबसे अधिक मांग है। आइये, जानें कंपनी कितनी कीमत में अपना नया OnePlus Nord लॉन्च करने की योजना बना रही है। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 2 5G पर मिल रहा तगड़ा Discount, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
OnePlus Nord Budget Range Phone Price
91Mobiles की रिपोर्ट की मानें तो टिप्स्टर Yogesh Brar ने जानकारी दी है, कि वनप्लस अब अपने नए वनप्लस नॉर्ड को 20000 रुपये से कम में लॉन्च करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 20000 रुपये से कम में इस फोन को लॉन्च करने का अंतिम फैसला Q2 2022 के मध्य में लिया जाएगा। टिप्स्टर के अनुसार, अगर कंपनी अपने इस प्लान को आगे बढ़ाते हुए बजट रेंज में नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो फोन OnePlus Nord 3 के बाद बाजार में एंट्री लेगा। इस कारण सबसे किफायती वनप्लस नॉर्ड लॉन्च होने की उम्मीद जुलाई के बाद ही है। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OnePlus 10R 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Sale में मिल रहा Discount
इसके अलावा यह इस साल लॉन्च होने वाला तीसरा नॉर्ड स्मार्टफोन होगा क्योंकि OnePlus Nord 2 CE हैंडसेट 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। इसे फरवरी या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इस साल नॉर्ड के फैन को एक नहीं बल्कि कई नए नॉर्ड हैंडसेट मिलेंगे। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 12GB RAM, 50MP कैमरा वाले OnePlus 10 Pro पर जबरदस्त Discount, Amazon Sale में मिल रहा Offer
क्या मिलेंगी खूबियां?
यह स्मार्टफोन अभी डेवलपमेंट के शुरुआती फेज में है। इस कारण फिलहाल यह बताना काफी मुश्किल होगा कि कंपनी इसमें क्या-क्या देने वाली है। हालांकि, टिप्स्टर के जरिए इस 20000 रुपये से कम वाले नए वनप्लस नॉर्ड के बारे में कुछ चीजें पता चल गई हैं।
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में MediaTek चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए अभी लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।