OnePlus ने पिछले साल हैदराबाद में अपने R&D सेंटर की नींव रखी थी। मिड प्रीमियम सेग्मेंट में OnePlus का भारत में दबदबा है। पिछले साल कंपनी ने Apple और Samsung को पीछे छोड़ दिया था। इन दिनों चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत में माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए तमाम चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को मेक इन इंडिया या मेक फॉर इंडिया के नाम से बेच रहे हैं ताकि लोगों के गुस्से का उन्हें शिकार न होना पड़े। Also Read - 48MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले 5G फोन OnePlus 8T पर Amazon Sale में Discount और EMI Offer
चाइनीज कंपनी BBK Electronics की स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus ने इसी बीच कहा है कि 2022 तक वो भारत को अपना सबसे बड़ा R&D (रिसर्च और डेवलपमेंट) सेंटर बनाएगा। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भारतीयों का बेहतरीन योगदान है। यही वजह है कि कंपनी भारत को एक बड़ी रिसर्च फैसिलिटी के तौर पर देखता है। Also Read - 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 5G पर मिल रहा Discount, Amazon Sale में हैं कई ऑफर
हैदराबाद R&D सेंटर
OnePlus ने पिछले साल हैदराबाद में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी को शुरू किया है। इस फैसिलिटी में करीब 300 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। OnePlus India के वाइस प्रेसिडेंट (R&D) रामगोपाल रेड्डी ने कहा- “हमारा R&D सेंटर OnePlus को स्थापित करने में अहम योगदान दे रहा है. यूरोपियन यूनियन और नार्थ अमेरिका की तरह ही भारत सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी आगे है। भारतीय R&D टीम OnePlus 8 सीरीज, OnePlus Nord जैसी डिवाइस के इनोवेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में काफी बेहतरीन काम किया है। साथ ही कैमरा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, OxygenOS ऑप्टिमाइजेशन, UX/UI ( यूजर एक्सपीरिएंस और यूजर इंटरफेस) में भारतीय R&D सेंटर ने बढ़िया योगदान दिया है।” Also Read - OnePlus Nord LE हुआ पेश, दुनिया भर में सिर्फ एक लकी विनर को मिलेगा यह स्पेशल फोन
OnePlus को है भारतीय टैलेंट की खोज
रामगोपाल रेड्डी ने आगे कहा कि इस समय भारतीय R&D टीम यूरोपीय यूनियन, मिडल ईस्ट और एशिया पेसिफिक रीजन के 10 नए 4G/5G नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन ऑपरेशन को सपोर्ट कर रही है। इसके अलावा OnePlus की भारतीय R&D टीम लोकल स्तर पर अपकमिंग 5G नेटवर्क पर भी काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम भारतीय संस्थानों जैसे कि IIT, NIT आदि से बेहतरीन टैलेंट की खोज कर रहे हैं जो हमारे मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ा सके।