चाइनीज कंपनी वनप्लस ने क्वॉलकॉम टेक समिट Hawaii में इस बात का एलान किया है कि वह पहली कंपनी होगी जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ दुनिया का पहला फोन लॉन्च करेगी। वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने इस बारे में जानकारी दी है। Pete Lau ने बताया कि कैसे उनकी स्मार्टफोन कंपनी शुरुआत से ही स्नैपड्रैगन 800 सीरीज SoC का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंन कहा कि निश्चित तौर पर 855 सबसे पावरफुल चिपसेट है। यह हमारे फोन के लिए एक ही चॉइस है। वनप्लस ने इस बात की घोषणा की कि वह यूरोपियन मार्केट में पहली कंपनी होगी जो 2019 की शुरुआत में ही 5G कैपेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी।
वनप्लस ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 7, 5G कनेक्टिविटी के साथ नहीं आएगा। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी का 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन किसी नई सीरीज में पेश किया जा सकता है।
वनप्लस ने इन दोनों बातों को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। ट्विटर पर दी गई डिटेल के मुताबिक कंपनी यूरोप में 5G लाने के लिए EE के साथ काम कर रही है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 6T के McLaren एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है।
You Might be Interested
16696