Oppo F19 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन को ब्रांड ने एक बार फिर टीज किया है। टीजर में डिवाइस का कलर और ट्रिपल रियर कैमरा साफ-साफ नजर आ रहा है। डिवाइस के बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर, जबकि दाईं ओर पॉवर बटन मिलती है। बता दें कि यह टीजर ओप्पो श्रीलंका के ट्विटर हैंडल से शेयर हुआ है, जिसमें लिखा है कि Oppo F19 स्मार्टफोन जल्द ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। गौरतलब है कि F19 Pro और F19 Pro+ भारत में पहले ही लॉन्च हो गए हैं। Also Read - 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 48MP कैमरा वाले OPPO F19 Pro+ 5G पर 4000 रुपये की छूट, Fantastic Days Sale में खरीदने का मौका
हालांकि, कंपनी ने भारत में अभी तक Oppo F19 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा डिवाइस की मोटाई 7.8mm रह सकती है। ध्यान दें कि ईशान अग्रवाल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये हो सकती है। यह दाम बेस वेरिएंट का हो सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। Also Read - 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाले OPPO F19 पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा ऑफर
OPPO F19 will be available soon!#OPPOF19 #FunwithEveryShoot pic.twitter.com/Hr5X3URbcO Also Read - 48MP + 2MP + 2MP कैमरे, 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 6GB RAM और Android 11 के साथ आया OPPO F19, जानें बड़ी बातें
— OPPO Sri Lanka (@OPPO_SriLanka) March 29, 2021
Oppo F19 Pro और F19 Pro Plus: स्पेसिफिकेशन्स
दोनों स्मार्टफोन 6.4-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो पंच होल कटआउट के साथ आता है। F19 Pro + स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलता है, जबकि F19 Pro में Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही डिवाइसेस में 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
F-सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में Android 11 पर आधारित ColorOS 11 मिलता है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो प्रो और प्रो प्लस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल मैक्रो लेंस, 2MP का portrait लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का लेंस दिया है।
डिवाइसेस 4310mAh की बैटरी के साथ आते हैं। F19 Pro+ में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जबकि F19 Pro में 30W का चार्जर बॉक्स में मिलता है। सीरीज का प्रो प्लस वेरिएंट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,990 रुपये में आता है। वहीं F19 Pro की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये (8GB+128GB) है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,490 रुपये है।
You Might be Interested
25990