Oppo F21 Pro स्मार्टफोन इस साल दिवाली से पहले लॉन्च हो सकता है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन इस साल अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि Oppo F21 Pro स्मार्टफोन Oppo F17 Pro से पतला होगा। Oppo F17 सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन ओप्पो एफ17 और ओप्पो एफ 17 प्रो लॉन्च किया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इस फोन के साथ Oppo F21 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी या नहीं। Also Read - 8GB RAM और 6 कैमरे वाले OPPO F17 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नया प्राइस
Oppo F21 Pro दिवाली से पहले हो सकता है लॉन्च
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो इस स्मार्टफोन को दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है। जिसका मतलब है कि यह फोन अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। फोन में ग्लास बैक फिनिश मिल सकता है, जो किसी प्रकार के पैटर्न के साथ आएगा। यह फोन ओप्पो एफ17 प्रो से भी पतला होगा। Also Read - 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 6 कैमरे वाले OPPO F17 Pro को 2,255 की EMI में खरीदें
ओप्पो ने हाल में ही ओप्पो एफ17 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। जिसमें से Oppo F17 Pro स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध है, जबकि नॉन प्रो वेरिएंट 21 सितंबर को सेल पर जाएगा। Oppo F17 स्मार्टफोन में कंपनी ने octa-core Qualcomm Snapdragon 662 SoC दिया है, जबकि प्रो वेरिएंट यानी Oppo F17 Pro में octa-core MediaTek Helio P95 SoC दिया गया है। Also Read - Quad Rear Camera Phone 2020: ये हैं 10 दमदार 4 बैक कैमरा वाले स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
दोनों ही स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, हालांकि कॉन्फिग्रेशन दोनों का अलग अलग है। वहीं Oppo F17 स्मार्टफोन में सिंगर फ्रंट कैमरा मिलता है, जो नॉच के साथ आता है। जबकि Oppo F17 Pro में कंपनी ने पंच होल डिजाइन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 30वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो एफ सीरीज का अगला स्मार्टफोन Oppo F17 Pro का एक अपग्रेड हो सकता है। जिसमें ज्यादा फास्ट चार्जिंग, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल सकती है। हालांकि इसके फीचर्स की कोई पुष्टि नहीं है।