चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी फाइड एक्स सीरीज के अगले स्मार्टफोन (Oppo Find X2) की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। ये स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। ओप्पो फाइंड एक्स 2 स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च होने वाला है। फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होगा, ओप्पो ने इसकी पुष्टि एक पोस्ट में की है। पहले ये स्मार्टफोन 22 फरवरी को एमडब्लूसी बार्सिलोना में लॉन्च होने वाला था। हालांकि कोरोना वायरस के कारण ये इवेंट रद्द हो गया है। वीबो पर दी गई जानकारी के मुताबिक ओप्पो फाइंड एक्स 2 स्मार्टफोन चीन में शाम 5 बजे लॉन्च होगा। Also Read - Oppo Fantastic Days Sale: 5,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं ओप्पो फोन
इस वक्त ओप्पो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठा है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के कारण कुछ फीचर सामने जरूर आ गए हैं। ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट ग्लोबल सेल्स Alen Wu ने पहले ही बताया था कि ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। पिछले हफ्ते ये स्मार्टफोन वियतनाम रिटेलर Shopee की वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है। Also Read - Flipkart Oppo Days Sale: 13 हजार रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं ओप्पो स्मार्टफोन
Oppo Find X2 के मिल सकते हैं ये फीचर
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ओप्पो फाइंड एक्स 2 स्मार्टफोन 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। डिवाइस में 4065 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। फोन में कोई ऑडियो जैक नहीं दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च होगा। Also Read - Oppo Fantastic Days Sale: ओप्पो Reno 2, A9 2020 समेत सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं ये सभी स्मार्टफोन
Shopee पर लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000,000 वियतनामी दोंग (लगभग 1,23,700 रुपये) होगी। मौजूदा वक्त में ओप्पो फाइंड एक्स की भारत में कीमत 59,990 रुपये है। ये स्मार्टफोन भारत में जून 2018 में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने इंडस्ट्री को मोटराइज्ड कैमरा पॉप अप डिजाइन से सरप्राइज किया था। यह पहला स्मार्टफोन था जो पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था। कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो इस स्मार्टफोन के साथ ओप्पो स्मार्ट वॉच भी लॉन्च कर सकती है। ओप्पो के वीपी Brian Shen इसका टीजर शेयर किया था, जो एप्पल वॉच जैसी नजर आ रही।
Story Timeline
You Might be Interested
64990