Oppo अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप — Find X5 Series — के लॉन्च पर काम कर रहा है। लीक्स के मुताबिक, ओप्पो इस स्मार्टफोन लाइनअप को चीन में अगले महीने (फरवरी 2022) पेश कर सकता है। कंपनी ने अभी तक इस सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, मगर अब इस लाइनअप के दोनों स्मार्टफोन्स को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। Also Read - 48MP कैमरा, 8GB RAM, 4310mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग वाले Oppo F19 Pro पर तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदें
नई लीक के मुताबिक, Oppo Find X5 और Find X5 Pro को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स का पता चला है। आइए लिस्टिंग के जरिए सामने आए Oppo Find X5 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं। Also Read - Oppo Reno 8 सीरीज 23 मई को मारेगी धमाकेदार एंट्री, स्पेसिफिकेशन्स-डिजाइन लीक
Oppo Find X5 Series leaks
Oppo Find X5 Series के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। इनमें Find X5 और Find X5 Pro डिवाइस शामिल हैं। दोनों फोन पहले चीन में लॉन्च होंगे, उसके बाद अन्य बाजारों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस लाइनअप की 3C लिस्टिंग से पता चलता है कि प्रो वेरिएंट का मॉडल नंबर PFEM10 है, जबकि स्टैंडर्ड Find X5 का मॉडल नंबर PFFM10 है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 6 5G फोन इतने कम में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा जबरदस्त Discount
लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। ओप्पो इसे 80W SuperVOOC चार्जिंग का नाम देगा। यह चार्जिंग स्पीड ओप्पो के OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में देखी जा चुकी है, जो कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च हुआ है।
फोन के बारे में आई पुरानी लीक्स से पता चलता है कि Oppo Find X5 Pro मॉडल में 5000mAh बैटरी हो सकती है। इसके अलावा इस वेरिएंट में हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा सेंसर हो सकते हैं। फोन की बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony IMX766 प्राइमरी शूटर, 50MP IMX766 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 13MP S5K3M5 सेंसर 2x जूम के साथ होगा।
एक अन्य लीक के मुताबिक, इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 32MP Sony IMX709 सेंसर हो सकता है। दोनों फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होंगे, जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में Full HD+ फ्लैट डिस्प्ले होगी। दोनों फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।