ओप्पो ने अपनी नयी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप Oppo Find X5 Series की लॉन्च डेट अनाउन्स कर दी है। कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन सीरीज ग्लोबल मार्केट में 24 फरवरी को पेश किए जाएंगे। ये दोनों डिवाइस एक लॉन्च इवेंट पर अनाउन्स होंगे, जो भारतीय समय अनुसार 4:30 pm पर शुरू होगा। Also Read - OnePlus, OPPO, Xiaomi समेत कई ब्रांड्स के लिए रोल आउट हुआ Android 13 Beta, जानें कहां से करें डाउनलोड
कंपनी ने यह भी बताया कि नई स्मार्टफोन लाइनप में MariSilicon X imaging neural processing unit (NPU) लगी होगी। ओप्पो ने इस सीरीज की डिजाइन भी दिखा दी है। आइए इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Oppo Pad हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X5 Series price
ओप्पो की नई फ्लैगशिप लाइनप में दो स्मार्टफोन — Oppo Find X5 और Find X5 Pro — होंगे। लीक्स के मुताबिक, Oppo Find X5 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 1,200 के आसपास होगी, जो लगभग 1,02,300 रुपये बनते हैं। लीक्स में इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Oppo Find X5 की कीमत EUR 1,000 बताई जा रही है, जो लगभग 85,000 रुपये बनते हैं। Also Read - Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X5 स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक, Oppo Find X5 में एक 6.55-इंच की full-HD+ (1,080×2,400 pixels) AMOLED फ्लैट स्क्रीन होगी। यह मॉडल Qualcomm Snapdragon 888 या 888+ प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें सामने एक 32MP का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा होगा और बैक पर 50MP + 13MP का कैमरा सेटप मिलेगा। इस डिवाइस में 4,800mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Oppo Find X5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक, Oppo Find X5 Pro में एक 6.7-इंच की quad-HD+ (1,440×3216 pixels) AMOLED स्क्रीन होगी। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 8GB/12GB/16GB RAM और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
एक अन्य लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की बैक पर तीन कैमरा सेन्सर्स होंगे, जिनमें से एक 50MP का प्राइमरी लेंस, एक 50MP का अन्य लेंस और एक 13MP का टेलिफोटो लेंस होगा। फोन में सामने Sony IMX709 सेल्फी कैमरा हो सकता है। लीक्स के मुताबिक, इस डिवाइस में 5,000mAh बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।