Oppo K10 और Oppo Enco Air 2 भारत में आज लॉन्च होंगे। लॉन्च का ऐलान कंपनी ने पिछले हफ्ते ही कर दिया था। ओप्पो के10 की बात करें, तो यह कंपनी का ऑल-राउंडर स्मार्टफोन होगा। इसमें 11 इंडियन लैंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें AI एन्हैंस्ड कैमरा फीचर्स, रैम एक्सपेंशन और फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स मौजूद होंगे। Oppo कंफर्म कर चुकी है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस होगा। ईयरफोन की बात करें, लॉन्च से पहले यह कंपनी की साइट पर लिस्ट हो चुके हैं। इनमें दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट मिलेगा। Also Read - 48MP कैमरा, 8GB RAM, 4310mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग वाले Oppo F19 Pro पर तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदें
Oppo K10, Oppo Enco Air 2 India launch event: How to watch
भारत में आज 23 मार्च को दोपहर 12 बजे Oppo K10 और Oppo Enco Air 2 लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित होगा, जिसका लाइवस्ट्रीम आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। Also Read - Oppo Reno 8 सीरीज 23 मई को मारेगी धमाकेदार एंट्री, स्पेसिफिकेशन्स-डिजाइन लीक
Oppo K10 and Oppo Enco Air 2 price in India (expected)
पुरानी लीक की मानें, तो ओप्पो के10 की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होगी। कंपनी ने फोन को डेडिकेटिड एक वेबपेज क्रिएट किया है, जिसके जरिए जानकारी मिली है कि इस फोन की सेल 29 मार्च से शुरू की जाएगी। यह खरीद के लिए Flipkart, Oppo और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी ओर Oppo Enco Air 2 कंपनी की वेबसाइट पर लॉन्च से पहले लिस्ट किए जा चुके हैं। इनकी कीमत 9,999 रुपये होगी। साथ ही इसमें दो ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन आएंगे। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 6 5G फोन इतने कम में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा जबरदस्त Discount
Oppo K10 and Oppo Enco Air 2 Specifications
लॉन्च से पहले ओप्पो के10 के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इसमें रैम एक्सपेंशन की सुविधा भी शामिल होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी। इसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Oppo Enco Air 2 TWS में 13.4mm ड्राइवर्स मिल सकते है। साथ ही इनमें सिंगल चार्ज पर 24 घंटे तक की बैटरी मिलेगी।