Oppo K10 भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म की है। फोन खरीद के लिए Flipkart, Oppo और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने अपने प्रेस नोट में जानकारी दी है कि यह ऑल-राउंडर स्मार्टफोन होगा, जिसमें AI एन्हैंस्ड कैमरा फीचर्स, रैम एक्सपेंशन और फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 11 इंडियन लैंग्वेज का सपोर्ट भी यह फोन देगा। Also Read - 6GB तक RAM, 7100mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ बजट टैबलेट-- Oppo Pad Air, तस्वीरों में देखें पहली झलक
Oppo साइट पर टीज हुआ है फोन
Oppo ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Oppo K10 को डेडिकेटिड माइक्रो वेबसाइट क्रिएट की है। इस साइट पर फोन का डिजाइन, लॉन्च टाइमर और शॉर्ट वीडियो देखने को मिलती है। साइट के अनुसार, ओप्पो के10 स्मार्टफोन भारत में 23 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, पेज के जरिए यह भी खुलासा हुआ है कि इस फोन की सेल 29 मार्च से शुरू की जाएगी। ओप्पो के10 फोन में स्पेशल ग्लो बैक डिजाइन मिलेगा। फोन के सीपीयू, रैम, स्टोरेज, कैमरा फीचर्स, बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट से जुड़ी जानकारी लॉन्चिंग के साथ रिवील होगी। Also Read - Oppo Reno 8 Series हुई लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिल रहे कई दमदार स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के10 के साथ Oppo Enco Air 2 को भी भारत में टीज किया गया है। फिलहाल, ये साफ नहीं है कि इसे ओप्पो के10 के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं। बता दें, यह बड्स भारत से पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं। Also Read - Oppo Reno 8 Pro 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर हुआ स्पॉट
Oppo K10 की कीमत भारत में होगी 20,000 से कम!
पुरानी लीक की मानें, तो ओप्पो के10 फोन भारत में 20,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस फोन में 5G कनेक्टिविटी मिल सकती है। साथ ही फोन Dimensity 8000 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। बता दें, यह फोन Oppo K9 5G का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। बता दें, कुछ समय पहले यह स्मार्टफोन China की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था। जहां जानकारी मिली थी कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।