चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी Ace series के स्मार्टफोन को डिस्कंटीन्यू कर सकती है। Oppo Ace 2 सीरीज के लॉन्चिंग के कुछ ही महीनों बाद कंपनी का यह फैसला हैरान करता है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो की Ace सीरीज को अब रियलमी अपने ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है। रियलमी Ace सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च कर सकती है। फिलहाल रियलमी क्यू सीरीज, वी सीरीज और एक्स सीरीज के स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी इस सीरीज के तहत हाई परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Also Read - Realme X7 and X7 Pro 5G Launch: 4 फरवरी को लॉन्च होगा रियलमी का अगला फ्लैगशिप!
बंद होगी Oppo Ace सीरीज
Tipster Digital Chat Station ने चीनी सोशल मीडिया वी के बो पर ओप्पो के इस सीरीज को डिस्कंटीन्यू करने की जानकारी साझा की है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo Ace और Oppo Ace 2 लॉन्च किए हैं। यदि इन अफवाहों को थोड़ा भी दम है, तो ओप्पो इस सीरीज के तहत कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। इस सीरीज में ओप्पो फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करती है। Oppo Ace 2 स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 865 Soc, 65W SuperVOOC 2.0 Flash Charge, 40W Air VOOC wireless fast charging और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
इसके साथ ही ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की कीमत को भी काफी एग्रेसिव रखा है। यह फोन 3,999 युआन (लगभग 43,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। चूंकि ओप्पो Ace सीरीज को डिस्कंटीन्यू कर रही है, इसलिए रियलमी इस प्रकार के फोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह फोन इसी ब्रांडिंग से आएगा या नई से इसकी जानकारी नहीं है। टिस्प्टर के मुताबिक रियलमी एक नये स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो अगले साल लॉन्च होगा। Also Read - Flipkart Sale: 64MP कैमरा, 4GB रैम और 5000mAh बैटरी वाले Realme 7i को Rs 411 EMI पर खरीदें
इस फोन में कंपनी 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है। ओप्पो ने हाल में ही 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिसकी मदद से 4000 एमएएच की बैटरी को 41 फीसदी तक महज 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह चार्जर मात्र 20 मिनट में 4000 एमएएच के फोन को फुल चार्ज कर सकता है। कंपनी की नई टेक्नोलॉजी SuperVOOC और VOOC चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ कम्पेटिबल है। हालांकि ओप्पो या रियलमी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं साझा की गई है।