Oppo ने पिछले साल Oppo Find N के रूप में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी अपना अगला फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है। लीक्स की मानें, तो कंपनी का अगला फोल्डेबल फोन किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - 48MP कैमरा, 8GB RAM, 4310mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग वाले Oppo F19 Pro पर तगड़ा Discount, Amazon से सस्ते में खरीदें
GSMArena की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Oppo इन दिनों Clamshell डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन डेवलप कर रहा है। कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन Oppo Find N की बात करें, तो इसका डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold 3 की तरह था। वहीं, Clamshell डिजाइन Samsung Galaxy Z Flip 3 में दिया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की तरह होगा। Also Read - Oppo Reno 8 सीरीज 23 मई को मारेगी धमाकेदार एंट्री, स्पेसिफिकेशन्स-डिजाइन लीक
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ओप्पो अपने अगले फोल्डेबल फोन को किफायती कीमत में लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत CNY 5,000 (लगभग 58,000 रुपये) हो सकती है। वहीं Samsung Galaxy Flip 3 की बात करें, तो इसे 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसे में अब ओप्पो वैसा ही डिजाइन यूजर्स के लिए उससे भी सस्ते दाम में लेकर आने वाला है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 6 5G फोन इतने कम में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा जबरदस्त Discount
अन्य फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो के अगला फोल्डेबल फोन Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, इस फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी ऑनलाइ सामने नहीं आई है और न ही कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी दी है।
OPPO Find N Specifications
OPPO Find N के मेन इनर डिस्प्ले का साइज 7.1 इंच है। वहीं, जबकि फोल्ड होने के बाद डिस्प्ले 5.49 इंच का रह जाता है। इसमें 12 लेयर वाला सिरीन डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसके साथ फ्लेक्सिऑन हिंज मिलता है। कंपनी का दावा है कि रेगुलर यूज में यूजर को स्मूद फोल्डेबल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका इनर स्क्रीन LTPO पैनल को सपोर्ट करता है, जिसमें डायनमिक 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus की कोटिंग की गई है।
फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। यह 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX 766 प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।