ओप्पो ने वायरलैस ब्लूटूथ हेडसेट की घोषणा की है। इसे Oppo O-Free के नाम से पेश किया गया है। इस हेडसेट की घोषणा चीन में की गई है। Oppo O-Free की कीमत RMB 699 (करीब 7,300 रुपए ) रखी गई है। इस हेडसेट की बिक्री चीन में अगस्त से होगी। इसके बाद इस हेडसेट को चीन के बाहर दूसरे मार्केट्स में उतारा जाएगा। Also Read - Oppo Reno 8 5G की कीमत लीक, Flipkart पर इन दिन शुरू होगी सेल मिलेगा Rs 3000 का डिस्काउंट
Also Read - 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 48MP कैमरा और 8GB RAM वाले Oppo K10 5G फोन को Flipkart से बंपर Discount में खरीदें, जानें ऑफरइस हेडसेट का डिजाइन लाइट है और इसके चीम में ऐसी टेक्नोलॉजी लगी है जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन के साथ खुद-ब-खुद कनेक्ट हो जाता है। Oppo O-Free हेडसेट Qualcomm QCC3026 SoC पर रन करेगा। Also Read - Oppo Reno 8 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
सिंगल चार्ज पर यह वायरलैस ब्लूटूथ हेडसेट 4 घंटे चलेगा। इसमें लो बैटरी कंजप्शन मोड फीचर भी दिया गया है। इसके जरिए बैटरी की खपत को कम किया जा सकता है।
बता दें कि ओप्पो 12 जुलाई का अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find X लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जाएगी। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में नोच नहीं दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 79,000 रखी जा सकती है।