स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हर साल कुछ-न-कुछ नया इनोवेशन यूजर्स के लिए लेकर आती है। हमने पिछले दिनों पॉप-अप कैमरा, फोल्डेबल स्क्रीन, अंडर-डिस्प्ल कैमरा जैसे कई इनोवेटिव डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स देखें हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने एक और नए इनोवेटिव कैमरा डिजाइन वाले स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये होगी कि इसके कैमरे को फोन से रीमूव किया जा सकेगा। इससे पहले भी OPPO ने Find X को मोटराइज्ड कैमरा डिजाइन के साथ पेश किया था जिसमें फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिप जाता है। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO ने अपने मॉड्यूलर कैमरा डिजाइन को पेटेंट कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के बैक यानि की रियर कैमरे को फोन से अलग किया जा सकेगा। पेटेंट कराए डिजाइन के मुताबिक, फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल USB Type C कनेक्टर के साथ होगा जिसे स्मार्टफोन में अटैच और डिटैच किया जा सकेगा। ये अपने आप में एक यूनिक कैमरा डिजाइन होगा जिसे OPPO के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखा जा सकता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
इंडिपेंडेंटली इस्तेमाल हो सकेगा कैमरा
OPPO के इस नए पेटेंट कराए गए स्मार्टफोन डिजाइन में फोन में मौजूद USB Type C Ad Hoc पोर्ट की तरह काम करेगा। इसका इस्तेमाल फोन चार्जिंग के साथ-साथ डाटा ट्रांसफर और कैमरा को कनेक्ट करने के लिए किया जा सकेगा। स्मार्टफोन के कैमरे को अपसाइड डाउन करके फोन से डिटैच किया जा सकेगा। इसके अलावा कैमरे को वायरलेस कनेक्शन्स, जैसे कि वाई-फाई और ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट किया जा सकेगा। इसका मतलब साफ है कि फोन के कैमरे को इंडिपेंडेंटली और रिमोटली भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
हालांकि, OPPO ने फिलहाल इस पेटेंट को अभी रजिस्टर कराया है। ये पेटेंट एक्चुअल स्मार्टफोन में कन्वर्ट होगा या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है। एक और चीनी कंपनी Vivo भी कुछ इसी तरह के प्रोटोटाइप पर काम कर रहा है। Vivo का ये प्रोटोटाइप रिमूवेबल पॉप-अप कैमरे डिजाइन पर आधारित है।