Oppo Power Bank 2 भारत में लॉन्च हो गए हैं। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रॉनिक पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। ओप्पो का नया पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000mAh की है। ओप्पो का लेटेस्ट पावर बैंक फास्ट चार्ज सॉल्यूशन के साथ आता है। यहां हम आपको Oppo Power Bank 2 के कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Oppo Power Bank 2 : Price in India
Oppo Power Bank 2 को सिंपल और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का नया पावर बैंक 3D कर्वड डिजाइन के साथ मैट फिनिश और रिग्ड टेक्चर में पेश किया गया है। यह डिजाइन बेहतर ग्रिप ऑफर करता है। Oppo Power Bank 2 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart.com से खरीदा जा सकता है। Oppo Power Bank 2 को भारत में 1,299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। लेटेस्ट Oppo Power Bank 2 को 18 अगस्त से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Oppo Enco X ईयरबड्स की सेल शुरू, मिल रहे ढेरों ऑफर
Oppo Power Bank 2 : Features
लेटेस्ट Oppo Power Bank 2 फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह पावर बैंक 18W फास्ट आउटपुट आर इनपुट चार्ज के साथ आता है। इसके साथ ही यह लो चार्जिंग मोड, 12 फैक्टर सिक्योरिटी एसुरेंस के साथ पेश किया गया है। नया पावरबैंक ओप्पो का लेटेस्ट IoT प्रोडक्ट है। ओप्पो का दावा है कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Oppo Power Bank 2 की मदद से 4,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन रेगूलर पावर बैंक की तुलना से 16 प्रतिशत तेज चार्ज होता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
इसके साथ ही यह PD, QC, और दूसरे मेनस्ट्रीम चार्जिंग प्रोटोकॉल को पूरा करता है। Oppo Power Bank 2 से स्मार्टफोन के साथ साथ दूसरे डिवाइसेज जैसे ट्रू वायरलेस ईयरफोन चार्ज किए जा सकते हैं। लेटेस्ट Oppo Power Bank 2 के साथ कंपनी ड्यूल कनेक्टर केबल ऑफर कर रही है जिसमें यूजर्स को माइक्रो USB और USB Type C दोनों पोर्ट मिल जाते हैं।
इस पावर बैंक में दो रेगूलर यूएसबी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस में पावर बटन और एलईडी लाइट भी दिया गया है। ओप्पो का कहना है कि ये पावर बैंक हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षित साथ ले जाए जा सकते हैं।