Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी भारत में Oppo Reno 3 Pro को 4G वेरिएंट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो भारत में यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन से अलग होगा। Oppo India के VP और R&D हेड Tasleem Arif ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म किया है। हालांकि दोनों में क्या अंतर होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है। Also Read - MWC 2020: Realme 24 फरवरी को लॉन्च करेगी Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने Reno 3 Pro को चीन में पिछले साल लॉन्च किया था। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 765G SoC के साथ इंट्रीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ लॉन्च किया गया था। यह चिपसेट Snapdragon X52 मॉडेम के साथ आता है जो इस डिवाइस को 5G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Also Read - Poco X2 स्मार्टफोन की अगली सेल 18 फरवरी को, जानें कीमत और ऑफर्स
Excited to share the most awaited news of 2020 – #OPPOReno3Pro with Expert Camera credentials is launching soon with 4G specifications in India. Moreover, there are a pipeline of products by OPPO which will come with 5G version in India this year! Also Read - Realme C3 स्मार्टफोन इंडोनेशिया में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च
— Tasleem Arif (@tasleemarifk) February 10, 2020
तस्लीम आरिफ ने कंफर्म किया है कि Reno 3 Pro भारत में 4G स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को भारत में Snapdragon 730G या किसी और चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है।
Oppo Reno 3 Pro to launch in India soon
Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन में 44-मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस लिए कंपनी इस फोन को एक्सपर्ट कैमरा (Expert Camera) के तौर पर पेश कर रही है। तस्लीम आरिफ ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि यह फोन फिलहाल मैन्यूफैक्चरिंग में है।91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा है। उसने Reno 3 Pro के एक फोटो के हवाले से यह दावा किया है।
यह ओप्पो का प्रीमियम फोन होगा, इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि इसमें VOOC 3.0 सुपर फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। एक पॉप्युलर चैट स्टेशन ने खुलासा किया था कि इस स्मार्टफोन में 90Hz की डिस्प्ले होगी, जिसका साइज 6.5-inch होगा और यह Full-HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगे।
Story Timeline
You Might be Interested
29990