Oppo Reno 5 Lite 5G स्मार्टफोन 3C वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। अभी तक कंपनी चीन में Reno 5 5G, Reno 5 Pro 5G और Reno 5 Pro+ को चीन में लॉन्च कर चुकी है। ये तीनों फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस लाइट वेरिएंट के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read - Flipkart Sale के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
3C वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन मॉडल नंबर PELM00 के साथ स्पॉट हुआ है। सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक ये डिवाइस ओप्पो चार्जर मॉडल नंबर VC56HACH के साथ आएगा। ये चार्जर 30W VOOC 4.0 चार्जर ब्रिक के साथ आएगा। ओप्पो पहले से ही चीन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ Reno 5 5G, Reno 5 Pro 5G और Reno 5 Pro+ को लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में संकेत मिल रहा है कि कंपनी लाइट वेरिएंट में 30W चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
इससे पहले ओप्पो ने दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro+ 5G को चीन में हाल में लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की रेनो सीरीज में नई एंट्री हैं। हैंडसेट आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इनमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इसके साथ ही Oppo Reno 5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को भी टीज किया है, जो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा। कंपनी ने इसका आधिकारिक लुक भी जारी किया है, जिसमें फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नजर आता है। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
ओप्पो ने इन स्मार्टफोन को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है। Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन की कीमत 2699 युआन (लगभग 30,400 रुपये) है। यह कीमत फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है, जबकि फोन का 12Gb + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 33,700 रुपये) की कीमत में आता है। स्मार्टफोन तीन रंग अरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टैरी नाइट में आता है।
वहीं स्मार्टफोन के प्रो वेरिएंट की बात करें तो Oppo Reno 5 Pro 5G की शुरुआती कीमत 3,399 युआन (लगभग 38,2.0 रुपये) है, जो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं स्मार्टफोन का 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 3799 युआन (लगभग 42,700 रुपये) की कीमत में आता है। यह फोन भी तीन कलर वेरिएंट में आता है।