Oppo Reno 5 सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है, जो Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आएगा। इस महीने की शुरुआत में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Oppo रेनो 5 सीरीज में Snapdragon 750G प्रोसेसर वाला एक डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में एक अन्य टिप्स्टर ने भी जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक इस डिवाइस का नाम Oppo Reno 5K हो सकता है। Also Read - Oppo Reno 5K स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ OPPO Reno5 5G स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। Snapdragon 765G प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन चीन में 2,699 युआन (8GB RAM + 128 GB स्टोरेज) की शुरुआती कीमत पर आता है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 5K के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 28 हजार रुपये) हो सकती है। Also Read - OPPO Reno5 F की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, मिलेंगे 5 कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग
Oppo Reno 5K में क्या होगा खास?
ओप्पो Reno5 5G स्मार्टफोन Aurora Blue, Midnight Black और Starry Dream जैसे रंग में आता है, लेकिन Oppo Reno 5K स्मार्टफोन ब्लू कलर में नहीं आएगा। इसकी जगह कंपनी एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। चिपसेट के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में लगभग सभी फीचर्स रेनो 5 5जी वाले ही मिलेंगे। Also Read - 64MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 65W fast charging वाले OPPO Reno 5 Pro 5G को Rs 1231 EMI में खरीदने का मौका
डिवाइस में 6.43-inch का FHD + पंच होल डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-megapixel + 8-megapixel (ultrawide) + 2-megapixel (macro) + 2-megapixel (depth)का सेटअप दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 4300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह डिवाइस Android 11 पर काम करता है।
ओप्पो के एक डिवाइस को PEGM10 / PEGT10 मॉडल नंबर के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन OPPO Reno 5K हो सकता है। बता दें कि Reno 5 5G स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PEGM00 / PEGT00 था। PEGM10 / PEGT10 की तस्वीर से भी यह फोन रेनो 5 5जी जैसा ही दिखता है।