OPPO Reno 8, Reno 8 Pro और OPPO Pad Air आज भारत में लॉन्च होंगे। ये सभी डिवाइसेज चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। इन्हें भारत के साथ-साथ अन्य ग्लोबल मार्केट में भी आज उतारा जाएगा। चीनी कंपनी इसके साथ Enco X2 TWS ईयरबड्स भी पेश करेगी। OPPO Reno 8, Reno 8 Pro के ग्लोबल वेरिएंट के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की तरह ही होंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी ने इस सभी डिवाइसेज के कुछ फीचर लिस्ट किए हैं। Also Read - Top Smartphones under 45000: 120Hz AMOLED स्क्रीन और सुपर फास्ट परफॉर्मेंस वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 45000 रुपये से कम
OPPO Reno 8 Series में MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर, 80W फास्ट चार्जिंग और 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह सीरीज अल्ट्रा स्लिम बॉडी और MariSilicon X इमेजिंग प्रोसेसर के साथ आएगी। वहीं, OPPO Pad Air कंपनी का पहला टैबलेट है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इन डिवाइसेज की संभावित कीमत, फीचर्स और लॉन्च इवेंट की सारी डिटेल। Also Read - iQOO 9T top 5 Alternatives: 12GB RAM, 120W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाले फोन से कम नहीं हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन
यहां देखें लॉन्च इवेंट
OPPO Reno 8 Series, OPPO Pad Air और Enco X2 TWS का लॉन्च इवेंट 18 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे शुरू होगा। इसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और YouTube चैनल पर Livestream किया जाएगा। Also Read - OPPO Reno 8Z का पोस्टर लीक, गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स
OPPO Reno 8, Reno 8 Pro Price
पिछले दिनों सामने आए एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO Reno 8 5G की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये हो सकती है। यह फोन 8GB RAM + 128G, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आ सकता है। फोन के अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 31,990 रुपये और 33,990 रुपये हो सकती है। वहीं, OPPO Reno 8 Pro 5G को केवल एक ही 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 44,990 रुपये होगी।
Oppo Reno 8, Reno 8 Pro के फीचर्स
ओप्पो के इस अपकमिंग सीरीज में 6.7 इंच 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस सीरीज के दोनों फोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओप्पो के इस मिड बजट फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
Reno 8 Series के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP के दो सेंसर भी मिलेंगे। फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के दोनों मॉडल के फीचर्स में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
OPPO Pad Air के स्पेसिफिकेशन
OPPO Pad Air में 10.36 इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2000*1200 हो सकता है। यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही, इसमें 4GBLPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज , माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मिल सकता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। OPPO Pad Air टैबलेट ColorOS12 पर काम करेगा।
इसके बैक में 8 MP का कैमरा मिलेगा, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा Pad Air टैबलेट में ड्यूल बैंड WiFi5, ब्लूटूथ 5.1 और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। ओप्पो का पहला टैबलेट Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आ सकता है।