ओप्पो अपनी रेनो लाइनअप में एक नई स्मार्टफोन सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है। ख़बरों के मुताबिक, कंपनी चीन में Oppo Reno 8 Series को जुलाई में पेश कर सकती है। इस लाइनअप के डिवाइस कंपनी की रेनो 7 सीरीज के सक्सेसर होंगे। Also Read - 6GB तक RAM, 7100mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ बजट टैबलेट-- Oppo Pad Air, तस्वीरों में देखें पहली झलक
इस वक्त ओप्पो की रेनो स्मार्टफोन लाइनअप में सबसे पावरफुल मॉडल Oppo Reno 7 Pro 5G है। यह डिवाइस कंपनी ने पिछले साल चीन में पेश किया था, जिसके बाद यह भारत में फरवरी 2022 में अनाउन्स हुआ था। अब कंपनी Oppo Reno 8 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसमें Reno 8, Reno 8 SE और Reno 8 Pro मॉडल शामिल हो सकते हैं। Also Read - Oppo Reno 8 Series हुई लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिल रहे कई दमदार स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8 को पहले ही गीकबेंच पर देखा जा चुका है। अब एक नई लीक इस स्मार्टफोन सीरीज के सभी मॉडल में मौजूद प्रोसेसर के बारे में जानकारी दे रही है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Oppo Reno 8 Pro 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS पर हुआ स्पॉट
Oppo Reno 8 Series: प्रोसेसर
हाल ही में Oppo Reno 8 को गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। अब पॉप्युलर वीबो टिप्सटर Digital Chat Station ने नई रेनो सीरीज में मौजूद प्रोसेसर के बारे में जानकारी दी है।
लीक के मुताबिक, Oppo Reno 8 Series में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1, MediaTek Dimensity 1200 और MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट देखने को मिलेगा। इससे पता चलता है कि Oppo Reno 8 में SD 7 Gen 1 प्रोसेसर होगा, Oppo Reno 8 SE में Dimensity 1300 चिपसेट होगा और Oppo Reno 8 Pro में Dimensity 8100 चिपसेट होगा। टिप्सटर का कहना है कि इन डिवाइस में एक डिस्प्ले चिप भी मौजूद होगी।
Reno 8 specifications
Oppo Reno 8 के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक, इस डिवाइस में 6.55-इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जो 8GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होगा।
इस फोन में 5,000mAh बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन की बैक पर 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा होगा, जो एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP लेंस के साथ पेयर होगा। फोन में सामने एक 32MP Sony IMX709 सेल्फी कमेर होगा।