OPPO Reno5 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आए फीचर्स की बात करें तो ये 65W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। OPPO Reno5 सीरीज को जल्द ही पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में दो डिवाइसेज Reno5 और Reno5 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन के लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
इस सीरीज के मुख्य फीचर्स की बात करें तो Reno5 और Reno5 Pro को क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OPPO Reno5 Pro को 64MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर इसके अन्य फीचर्स भी सामने आए हैं। आइए, जानते हैं फोन के संभावित फीचर्स के बारे में। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 15 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
OPPO Reno 5 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 5 Pro को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन्स पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन 6.55 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल हो सकता है। हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन के डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। पिछले दिनों Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, ये स्मार्टफोन MediaTekDimensity 1000++ 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। ये 8GB / 12GB RAM और 128GB / 256GB स्टोरज को सपोर्ट करेगा। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,2.0 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें ड्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 2,125 mAh के दो बैटरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन की सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 32MP के कैमरे के साथ आ सकता है। ये Android 11 पर आधारित ColorOS 11 पर रन कर सकता है।