Oppo Under-Display Camera Phone: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo चीन में आयोजित होने वाले MWC Shanghai 2019 में अंडर डिस्प्ले कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी लगातार इस स्मार्टफोन को टीज कर रही है। Oppo ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह अंडरडिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाले अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को 26 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसे टीज करते हुए फ्रंट कैमरा के अब तक की जर्नी को शेयर किया है। बता दें कि कंपनी अपने अंडर डिस्प्ले वाले कैमरे को कई बार टीज कर चुकी है। जिसमें फ्रंट कैमरा फोन की डिस्प्ले के पीछे छिपा हुआ है। Also Read - OPPO Reno5 F की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, मिलेंगे 5 कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग
A brand new solution for full-screen display.
OPPO Innovation Event @GSMA MWC Shanghai, June 26. Stay tuned. #MoreThanTheSeen #MWC19 pic.twitter.com/MWQH8m7bo7 Also Read - OPPO Find X3 सीरीज में आ सकते हैं 4 धांसू फोन, जानिए कब होंगे लॉन्च— OPPO (@oppo) June 24, 2019 Also Read - Flipkart Sale में OPPO फोन्स पर Discount, ₹10000 से कम में खरीदें ये Top 5 Smartphones
Oppo Under-Display Camera Phone: ओप्पो ने अपने ट्वीट पर 15 सेकेंड का वीडियो ईम्बेड किया है। इस वीडियो में कंपनी ने फ्रंट कैमरे के लिए अब तक के सभी मॉड्यूल को दिखाते हुए लेटेस्ट अंडर डिस्प्ले वाले सेल्फी कैमरा को टीज किया है। इसमें ओप्पो ने अपने पहले फ्लिप कैमरा के साथ बैजल पर दिए फ्रंट कैमरा, नॉच और स्लाइड कैमरा दिखाए हैं। इसके बाद अंत में फुल स्क्रीन डिस्प्ले में सर्कूलर आउट लाइन वाले कैमरे को टीज किया है। इसमें कंपनी ने डिप्स्ले के पीछे छिपे फ्रंट कैमरा को टीज किया है।
For those seeking the perfect, notchless smartphone screen experience – prepare to be amazed. 📲
You are taking a very first look at our under-display selfie camera technology. RT! 🤯 pic.twitter.com/FrqB6RiJaY
— OPPO (@oppo) June 3, 2019