OPPO INNO DAY: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने सालाना टेक इनोवेशन इवेंट में नए रोल होने वाले एक्सपेंडेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन OPPO X 2021 को शोकेस किया है। यह फोन यूनिक डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, जिसे अनरोल करके एक्सपेंड और रोल करके श्रिंक किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में हमने Samsung, LG, Huawei, Motorola, Xiaomi और TCL जैसी कंपनियों को नए फोल्डेबल डिस्प्ले के क्षेत्र में एक्सपेरिमेंट करते हुए देखा है। इन अनोखे डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में हमने अब तक फोल्डेबल, रोलेबल और फ्लिप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देख लिया है। अब OPPO नए एक्सपेंडेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट के साथ आया है। Also Read - OPPO A94 हुआ लॉन्च, मिलेगा 48MP कैमरा, 8GB RAM और MediaTek Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर
INNO Day 2020 के पहले दिन कंपनी ने OPPO X 2021 कॉन्सेप्ट फोन को पेश किया है। कंपनी ने इसकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को कन्टिनियसली वेरिएबल OLED डिस्प्ले नाम दिया है। इसके साइड्स को आसानी के साथ स्वाइप किया जा सकता है। OPPO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का वीडियो टीजर भी जारी किया है। Also Read - Oppo F19 Pro Plus और Oppo F19 Pro की Launch Date कंफर्म, जानिए क्या होंगे फीचर
The #OPPOX2021 is the latest achievement from OPPO’s constant exploration into mobile phone form factors. It is built with a rollable OLED display measuring 6.7 inches which expands to 7.4 inches. #OPPOINNODAY20 pic.twitter.com/T96DOQ8KZm Also Read - OPPO F19 Pro+ 5G और OPPO F19 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें इनकी खास बातें
— OPPO (@oppo) November 17, 2020
फीचर्स
OPPO X 2021 कॉनसेप्ट फोन में 6.7 इंच का रेग्युलर डिस्प्ले दिया गया है जिसे एक्सपेंड करके 7.4 इंच तक किया जा सकता है। प्रमोशनल वीडियो में हम देख सकते हैं कि OPPO X 2021 की डिस्प्ले को स्वाइप करके एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसे विपरीत दिशा में स्वाइप करने पर ये फिर से रेग्युलर 6.7 इंच की साइज में आ जाता है। ऐसे में इस फोन को आप एक रेग्युलर स्मार्टफोन के अलावा एक टेबलेट में भी कन्वर्ट कर सकेंगे।
अपने INNO DAY 2020 के की-नोट में OPPO ने कहा कि इस कॉनसेप्ट फोन में एक मोटोराइज्ड स्क्रॉल फीचर दिया गया है जिस पर OLED पैनल को लेमिनेट किया गया है जो कि इसे रैप करके स्ट्रेंथ प्रदान करता है। यह लेमिनेटेड डिस्प्ले एक रोल मोटर पर फिट किया गया है जो कि इसे हिडेन कम्पार्टमेंट में रोल कर देता है। इसमें 2-इन-1 प्लेटर बॉडी कस्ट्रक्शन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो पार्ट एक साथ रोल होता है और इसे एक बेहतर स्ट्रक्चरल सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी ने इसके 122 पेटेंट्स फाइल किए हैं। इनमें से 12 पेटेंट केवल स्क्रॉल मेकेनिज्म के हैं।
हालांकि, OPPO ने इस कॉनसेप्ट फोन के स्क्रीन के बारे में फिलहाल रिवील नहीं किया है। कंपनी के प्रेसिडेंट लेविन लियू ने कहा कि OPPO X 2021 अभी भी एक कॉन्सेप्ट है। कंपनी इसे सही समय आने पर कंज्यूमर्स के लिए लेकर आएगी। OPPO X 2021 के अलावा कंपनी ने INNO DAY 2020 में अपने AR Glass 2021 को भी पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित इवेंट में पेश किए AR को इंप्रूव किया है। ये अपने पिछले वेरिएंट के मुकाबले 75 प्रतिशत तक हल्का है।