माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने सरकारी कॉलेजों में छात्रों और शिक्षकों के कौशल विकास तथा शिक्षण में प्रौद्योगिकी के एकीकरण में सुधार के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। राजस्थान सरकार के कॉलेज शिक्षा विभाग के साथ इस भागीदारी के तहत माइक्रोसॉफ्ट चार महीनों में राज्य के 50 कॉलेजों के 9,500 छात्रों और 500 शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी। Also Read - How to Reschedule Meeting in Microsoft Outlook: चंद स्टेप्स फॉलो करके आउटलुक पर मीटिंग को करें रीशेड्यूल, जानें तरीका
Also Read - Internet Explorer के बाद अब Google की ये पॉपुलर सर्विस हो गई बंद, यूजर्स को लगा झटकामाइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा कि पाठ्यक्रम के सफल समापन पर छात्रों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक (बिक्री, शिक्षा) प्रतीक मेहता की मौजूदगी में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। Also Read - Internet Explorer रिटायर, 27 साल की सर्विस के बाद Microsoft ब्राउजर हो रहा बंद
माहेश्वरी ने कहा कि इससे युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही वे तकनीकी शिक्षा में भी सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि बाद में और अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह माइक्रोसॉफ्ट इनोवेटिव एजुकेटर कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देगी।