लोकप्रिय आॅनलाइन शॉपिंग प्लेटफाॅर्म पेटीएम ने आॅनलाइन फूड फेस्टिवल की घोषणा की है। यह फेस्टिवल 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में के दौरान उपभोक्ताओं को खानें पर कई बेहतर आॅफर उपलब्ध होंगे। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
पेटीएम फूड फेस्टिवल में उपभोक्ताओं को 20,000 से अधिक रेस्टोरेंट का आॅप्शन मिलेगा। उपभोक्ता भारत में पेटीएम के मोबाइल वाॅलेट के माध्यम से 100 से अधिक शहरों में खाने की आॅनलाइन और आॅफलाइन बुकिंग कर आॅफर पा सकते हैं। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट किरण वासिरेड्डी ने कहा कि, ‘हम अक्टूबर में पहली बार आॅनलाइन फूड फेस्टिवल की शुरूआत कर रहे हैं। इसमें फेस्टिवल में हमारे उपभोक्ताओं को शानदार डील सहित कई डिसकाउंट आॅफर्स भी मिलेंगे। उपभोक्ता केवल क्लिक के माध्यम से आॅर्डर कर आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं।’ Also Read - सबसे कम डिक्लाइन रेट के साथ UPI पेमेंट में सबसे बेस्ट है Paytm Payments Bank
यही है मौका: 12 अक्टूबर को ओपेन सेल में उपलब्ध होगा वनप्लस 2
भारत में पेटीएम आॅनलाइन फूड फेस्टिवल में आॅनलाइन फूड आॅर्डर के लिए फूडपांडा, डाॅमिनोज, जोमाटो और टिनी आउल के साथ ही आॅफलाइन चेन में पिज्जा हट, कोस्टा काॅफी और वांगो शामिल हैं।
पेटीएम फूड फेस्टिवल में उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत कैशबैक से 50 प्रतिशत तक का कैशबैक भी उपलब्ध होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को आॅनलाइन बुकिंग के दौरान उपलब्ध होने वाले कूपन कोड का उपयोग करना होगा।