भारतीय अर्थव्यवस्था अगले सात-आठ साल में दोगुना होकर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। पेटीएम के संस्थापक विजय शेयर शर्मा ने आज यह बात कही। शेखर ने कहा कि डिजिटल सेवाओं का उपभोग बढ़ने से देश की संपदा में 2,500 अरब डॉलर का इजाफा होगा और यह 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। Also Read - WhatsApp पर मिलेंगी IPPB की कई सुविधाएं, देख पाएं अकाउंट बैलेंस समेत बहुत कुछ
Also Read - बैंकिंग SMS अलर्ट की जगह इन-ऐप नोटिफिकेशन क्यों चाहते हैं पेमेंट ऐप्स, यहां जानें जवाबशर्मा ने यहां इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया :आईएएमएआई: के 12वें (रिपीट 12वें) इंडिया डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत को 2,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 70 साल लगे। अब इतनी ही वृद्धि सात साल में हासिल हो जाएगी। Also Read - Paytm मोबाइल रिचार्ज कराने और बिल पेमेंट करने पर वसूल रहा चार्ज, यूजर्स नाराज
शर्मा ने कहा कि उद्यमियों के लिए भारत में स्थानीय बाजार के लिए उत्पादों की पेशकश के लिए यह अनुकूल समय है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय उद्यमियों के लिए यह समय है कि वे भारत के लिए भारत से कुछ ऐसा बनाएं जो विश्वस्तरीय मॉडल हो।’’
वहीं, अगर आपको पेटीएम के माध्यम से शॉपिंग या ट्रांजेक्शन करने के दौरान कैशबैक का आनंद मिलता है, तो आपको यह खहर निराश कर सकती है। पेमेंट एप अब आपको कैश को वापस से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देगा। इसके साथ ही आप दूसरे पेटीएम यूजर्स के भी सेंड नहीं कर सकते है। कंपनी ने पेटीएम कैश को रोलआउट कर दिया है।