देश की सबसे बड़ी वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर होटल बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसके अलावा NightStay को भी खरीद लिया है। NightStay लग्जरी होटल में लास्ट मिनट डील्स ऑफर देने के लिए जाता है। अलीबाबा की फंडिंग वाली पेटीएम ट्रैवल बिजनेस में अपना एक्सपैंशन कर रही है और यह उसी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। पेटीएम पर लोग बिजली, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा करते हैं। इसके अलावा कंपनी मूवी टिकट बुकिंग की सुविधा भी देती है। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
पेटीएम ने एक बयान में कहा है कि उसने ट्रैवलिंग ऑपरेशन में 500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है और इसके लिए उसने बजट, लग्जरी और बिजनेस सेगमेंट में 5,000 से अधिक होटल्स के साथ पार्टनरशिप कर ली है। Also Read - सबसे कम डिक्लाइन रेट के साथ UPI पेमेंट में सबसे बेस्ट है Paytm Payments Bank
<strong>
</strong> Also Read - Paytm Diwali Tambola: गेम खेलें और 11 हजार रुपये तक के इनाम जीतने का मौका पाएंपेटीएम के होटल पार्टनर की लिस्ट में सरोवर, Treebo, स्टरलिंग और वी रिजॉर्ट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य 20 लाख होटल्स तक अपनी पहुंच बनाया है और वह 2020 तक एशिया की टॉप होटल बुकिंग डेस्टिनेशन बनना चाहती है।
पेटीएम ने अपने ट्रैवल बिजनेस की शुरुआत 2014 में की थी। इस दौरान कंपनी ने दावा किया था कि उसने एक साल के अंदर 6 करोड़ टिकट बेच दिए थे। इन टिकट में रेल, बस और फ्लाइट बुकिंग की टिकटें शामिल थी।