Paytm Mall पर चल रही Maha Cashback Carnival सेल का आज यानी 6 अक्टूबर को आखिरी दिन है। पेटीएम पर यह सेल 29 सितंबर से शुरू हुई थी। इस सेल में कंपनी कई कैटेगरी में बंपर कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप दिवाली से पहले स्मार्टफोन या टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेस्ट टाइम हैं। Paytm से शॉपिंग करते वक्त अगर आप HDFC के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह इंस्टेंट कैशबैक EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड है। हालांकि इसके लिए कार्ट वैल्यू 5000 रुपये से ऊपर होनी चाहिए। हम आपको TV और SmartPhone की तीन बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
Redmi Note 7 Pro 4 GB 64 GB Space
Redmi Note 7 Pro 4 GB और 64 GB स्टोरेज को सेल के दौरान 12,958 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Promocode: SAVE7 के जरिए आपको 907 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 675 Processor दिया गया है। साथ में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.3 inch Full HD Plus Display है। 4000 mAh बैटरी वाले फोन में ड्यूल रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा है। Also Read - Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Samsung Galaxy A30s 4 GB 64 GB
सेल के दौरान आप Samsung Galaxy A30s 4 GB 64 GB ब्लैक कलर को 16,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन को खरीदते वक्त अगर आप Promocode: MOBSAMSUNG5 का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 850 रुपये का पेटीएम कैश बैक मिलेगा। फोन 6.4 inches (16.26 cm) के साथ आता है जिसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 4जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन के बैक में 25 MP + 5 MP + 8 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 4000 mAh बैटरी दी गई है। Also Read - सबसे कम डिक्लाइन रेट के साथ UPI पेमेंट में सबसे बेस्ट है Paytm Payments Bank
VU Smart 81.28 cm (32 inch) HD Ready LED TV – 32OA
अगर आप TV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट टाइम है। पेटीएम की सेल में आप 32इंच VU Smart HD Ready LED TV को 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप HDFC Bank Debit Cards/Credit Cards या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अगर आप Promocode: FIRETVSTICK999 का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3999 रुपये वाली Fire TV Stick 999 रुपये में पड़ेगी। TV की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा टीवी में 3x HDMI for connecting set top box, gaming console, laptops और Blu Ray प्लेयर्स हैं।