अगर आप माइक्रोसॉफ्ट सरफेस सीरीज की हाई एंड विंडो 10 मशीन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट टाइम हो सकता है। पेटीएम मॉडल पर यह डिवाइस अट्रैक्टिव ऑफर के साथ मिल रहे हैं। हम आपको यहां इन डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Vaio की भारत में वापसी, लॉन्च किए दो प्रीमियम स्लीक डिजाइन वाले लैपटॉप- E15, SE14
Microsoft Surface Pro
पेटीएम मॉल पर Microsoft Surface Pro अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन के साथ मिल रहा है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 71,333 रुपये है जो 174,990 रुपये तक जाती है। American Express कार्ड यूजर्स अतिरिक्त 10% डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। Surface Pro में Intel Core-i7 (seventh-generation) CPUs के साथ 8जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज है। इसमें 12.3-inch पिक्सलसेंस डिस्प्ले है जो मल्टी टच सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - How to get free Windows 10 upgrade : Windows यूजर्स के लिए खुशखबरी, फ्री में करें Windows 10 इंस्टॉल
Also Read - प्रीमियम डिजाइन और हाई एंड प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia PureBook X14 लैपटॉप, जानें कीमत
Microsoft Surface Laptop
अगर आप रेगुलर नोटबुक पीसी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट डिवाइस हो सकता है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है जो 2,21,999 रुपये तक जाती है। Microsoft Surface Laptop में Intel Core-i7 (seventh-generation) CPUs के साथ 16जीबी रैम और 1TB SSD storage है। लैपटॉप में 13.5इंच टच इनेबल्ड डिस्प्ले है। American Express card पर 10% का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। सरफेस लैपटॉप पर पेटीएम मॉल में 8,880 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Microsoft Surface Book 2
Microsoft Surface Book 2 की शुरुआती कीमत 1,37,999 रुपये है और इसकी कीमत 2,99,990 रुपये तक जाती है। इसमें Intel’s eighth-generation Core-i7 CPUs के साथ 16जीबी रैम और 1TB SSD storage है। इसमें गेमिंग को देखते हुए डेडिकेटिड ग्राफिक्स मैमोरी दी गई है। Microsoft Surface Book 2 पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। American Express card पर 10% का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।