पोको ने इस साल वैश्विक बाजार में रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन पेश किया है। यानी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को POCO F2 Pro के नाम से लॉन्च किया है। यह फोन मई में वैश्विक बाजार में लॉन्च हुआ है। उस वक्त कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 के साथ लॉन्च किया था। जून महीने में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 बीटा आधारित ऑप्शनल अपडेट जारी किया था। अब कंपनी इस फोन के लिए मीयूआई 12 स्टेबल का अपडेट इस फोन पर प्रदान कर रही है। Also Read - Poco M2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर
दरअसल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए 5 तरह के मीयूआई बिल्ड तैयार किए हैं। चीन, ग्लोबल, यूरोप, इंडोनेशिया और रूस में कंपनी ने यूजर्स के लिए अलग अलग मीयूआई तैयार किए हैं। खास बात यह है कि इन सभी रीजन में कंपनी ने MIUI 12 stable अपडेट जारी किया है। रेडमी के30 प्रो को पिछले महीने ही इसका अपडेट मिल चुका है। जबकि ग्लोबल वेरिएंट के लिए अब जारी हुआ है। Also Read - Poco F3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन को भी जल्द ही मीयूआई 12.0.2.0 का अपडेट मिलेगा। फिलहाल यह स्मार्टफोन MIUI 12.0.1.0 पर काम कर रहा है। चीन में रेडमी के30 प्रो यूजर्स को V12.0.2.0.QJKCNXM बिल्ड अपडेट मिलेगा। जबकि पोको एफ 2 प्रो के ग्लोबल वर्जन को V12.0.1.0.QJKMIXM, यूरोपी वर्जन को V12.0.1.0.QJKEUXM, इंडोनेशिया वर्जन को V12.0.1.0 QJKIDXM और रूसी वर्जन को V12.0.1.0.QJKRUXM अपडेट मिलेगा। Also Read - Poco M3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G का मजा
स्पेसिफिकेशन्स (POCO F2 Pro)
POCO F2 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 6.67-इंच की नॉच-लेस IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करेगी। इसके साथ ही फोन के बैक में कंपनी Sony IMX686 64-मेगापिक्सल सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर, 5-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। POCO F2 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में कंपनी 4,700mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है जिसमें 33W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है।