पोको भारत में काफी चर्चित ब्रांड है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस ब्रांड के तहत एक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो रियलमी के 30 का रिब्रांड वर्जन है। अब पोको एफ 2 प्रो (POCO F2 Pro) को लेकर रिपोर्ट आ रही है। हालांकि कंपनी के जीएम ने इस बात से इनकार कर दिया था कि रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन भारत में पोको एफ2 के नाम से लॉन्च होगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन पोको एफ 2 प्रो (POCO F2 Pro) के नाम से लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट और Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है। Also Read - Top 10 Best Flagship Phones: ये हैं दुनिया के टॉप परफॉर्मिंग फोन्स, देखिए लिस्ट
POCO F2 Pro प्राइस
4GNews की रिपोर्ट के मुताबिक पोको एफ 2 प्रो स्मार्टफोन पुर्तगल में 649 यूरो (लगभग 53,500 रुपये) की कीमत में लॉन्च हो सकता है। यह कीमत बेस मॉडल की है, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जबकि 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (लगभग 62 हजार रुपये) होगी। चूंकि पुर्तगल में प्राइवेट कॉपी टैक्स लागू है, जिसके कारण इन स्मार्टफोन की कीमत बढ़ गई है। हालांकि भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत को रियलमी एक्स 50 से मुकाबले के लिए कम रख सकती है। Also Read - Poco M2 और Poco C3 हुए सस्ते, 1500 रुपये तक कम हुई कीमत
स्पेसिफिकेशन्स
पोको एफ 2 प्रो रेडमी के30 प्रो के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च हो सकता है, जिसका मतलब है कि इस फोन में कोई नया डिजाइन या स्पेसिफिकेशन देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। कंपनी इस वर्जन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती है, जबकि रेडमी के30 प्रो में कंपनी ने 60 हर्ट्ज की स्क्रीन का इस्तेमाल किया था। ये स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 5जी का सपोर्ट भी मिलेगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मार्च तक हो सकता है लॉन्च
स्मार्टफोन में कंपनी ने पॉप-अल सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म दिया है। स्मार्टफोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल में कैमरा सेंसर दिया है। कैमरा सेंसर में 64-मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर है, जो कि 3x ऑप्टिकल जूम के साथ-साथ ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसके साथ ही इस फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है।