Xiaomi का स्मार्टफोन ब्रांड Poco ने भारत में अपना नया लोगो और मैस्कट लॉन्च किया है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी नए लोगो को Made of Mad टैगलाइन के साथ रिवील किया है। पोको का नया मैस्कट इमोजी जैसा दिखाई देता है जो कि कंपनी के नए लोगो का हिस्सा भी है। पोको ने नए लोगो और मैस्कट को लॉन्च करने की जानकारी एक ट्वीट कर दी। इसके बाद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो अपडेट कर दी है। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival Sale 2021 शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
शाओमी ने साल 2018 में Poco को सब-ब्रांड के तौर पर भारत में पेश किया था। पोको ब्रांड को बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए पेश किया गया था। हालांकि शाओमी ने पिछले साल पोको को इंडिपेंडेट ब्रांड घोषित कर दिया है। शाओमी से अलग होने के बाद भी पोके स्मार्टफोन अभी शाओमी के रिब्रांड स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इसके साथ ही पोको स्मार्टफोन शाओमी के कस्टम यूआई MIUI पर रन करते हैं। इसके साथ ही पोको स्मार्टफोन पर Poco Launcher भी आता है। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
The world isn’t full of thinkers. It’s full of same-ers. 👀
We’re whipping up a batter of MADNESS
To make the world better 🤙🏽
(and less BORING) Also Read - Poco F3 हो सकता है Xiaomi का यह स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्चAdd 𝚐̶ fun powder to taste#MadeOfMad pic.twitter.com/lcIq1GKfuw
— Madder By the Minute (@IndiaPOCO) February 18, 2021
काउंटर पॉइन्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पोको भारत में ऑनलाइन स्मार्टफोन सेल के मामले में टॉप तीन कंपनियों में शामिल है। हाल में ही पोको ने भारत में Poco M3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Poco M3 स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी ने 1.5 लाख स्मार्टफोन बेचे थे।
Poco M3 स्पेसिफिकेशन्स
Poco M3 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है, जिसे Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। पोको यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट और 6GB RAM के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 6,000 mAh दी है जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।
Poco M3 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 और Poco लॉन्चर पर रन करता है। Poco M3 स्मार्टफोन को जल्द ही Android 11 का अपडेट मिलेगा। पोको के इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर दिया है।