Poco M2 की भारत में पहली सेल कल यानी 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर हुई थी। कंपनी के मुताबिक उसको पहली फ्लैश सेल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक उसने पहली सेल में 1,30,000 स्मार्टफोन बेच दिए। Poco M2 को हाल में कंपनी ने लॉन्च किया था और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। ऐसे में इस हिसाब से कंपनी ने 1,42,9870000 रुपये के फोन बेच दिए। कंपनी ने फोन में MediaTek Helio G80 SoC के साथ 5,000mAh बैटरी दी है। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Also Read - Poco X3 इस तारीख को हो सकता है भारत में लॉन्च, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत
Out of stock in a few minutes! 130K users made the right choice by choosing India’s most affordable 6GB RAM phone, #POCOM2. Also Read - POCO X3 के 1 लाख फोन महज 3 दिनों में बिके, 5 कैमरा, 6GB रैम से लेस है मोबाइल
Add to your wishlist now: https://t.co/nAGvZD2Gm3 #PowerFTW pic.twitter.com/CCgbGibQKe
— POCO India #POCOM2 (@IndiaPOCO) September 15, 2020
Poco M2 Price In India
Poco M2 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में पेश किया गया है।
Poco M2 Features and Specifications
Poco M2 स्मार्टफोन को 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले को corning gorilla glass 3 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन से फ्रंट कैमरा सेंसर के लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी है। Poco M2 स्मार्टफोन में कंपनी ने ड्यूल बैंड WiFi के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन को 3.5mm हेडफोन जैक के साथ पेश किया गया है। Poco M2 स्मार्टफोन को तीन कलर – पीच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन P2i कोटिंग के साथ पेश किया गया है।
Poco M2 स्मार्टफोन में कंपनी ने AI क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरा सेटअप का दूसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने बजट गेमिंग प्रोसेसर MediaTek Helio G80 के साथ पेश किया है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। Poco M2 स्मार्टफोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। Poco M2 स्मार्टफोन को कंपनी ने पोको लॉन्चर के साथ पेश किया है। इस फोन को जल्द ही MIUI 12 का अपडेट मिलेगा।
Features | Poco M2 |
---|---|
Price | 10999 |
Chipset | MediaTek Helio G80 |
OS | MIUI UI based on Android 10 |
Display | 6.53 Full HD+-1080×2340 |
Internal Memory | 6GB + 64GB |
Rear Camera | 13MP +8MP +5MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Battery | 5000mah |