POCO M3 को 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने कल ही घोषणा की थी। ग्लोबल लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। इसे टिप्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है। पहले भी इस स्मार्टफोन को Geekbench बेंचमार्किंग पर M2010J19CG मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया जा चुका है। POCO M3 की लॉन्च डेट कंफर्म होने के तुरंत बाद टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इसके की-स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। आइए, जानते हैं फोन के संभावित फीचर्स के बारे में। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
24 नवंबर को लॉन्च होने वाले POCO M3 को मिड रेंज के प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 662 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में बड़ी 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही, फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर भी दी जा सकती है। फोन के डिस्प्ले पैनल की बात करें तो ये 6.53 इंच के वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आएगा। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
Redmi 10 का होगा रीब्रांड वर्जन!
POCO M3 को Redmi के अपकमिंग मॉडल Redmi 10 का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। इसे मॉडल नंबर M2010J19SC के नाम से TENAA पर स्पॉट किया गया है। फोन में 6GB RAM + 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि POCO के किसी डिवाइस को Redmi के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाए। इससे पहले भी POCO M2 को भारत में री-ब्रांड करके लॉन्च किया जा चुका है। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
POCO M3 के अलावा POCO अन्य बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स को भी साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकता है। भारत में POCO अपने डिवाइसेज Realme के बजट और मिड बजट स्मार्टफोन्स को चुनौती देने के लिए लॉन्च करता आ रहा है। इस साल की शुरुआत में दोनों कंपनियों के बीच राइवेलरी देखने को मिली थी।