Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 5G को लॉन्च किया है। अब कंपनी Poco M4 5G को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, यह बजट स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग बजट 5G फोन के बारे में डिटेल शेयर नहीं की गई है। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity, 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। Poco M4 5G के फीचर्स के बारे में टिप्स्टर ने डिटेल शेयर की है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 11GB RAM वाले गेमिंग फोन Poco M4 Pro 5G पर मिल रहा बंपर Discount ऑफर, Flipkart से आज सिर्फ ₹590 प्रति महीने में खरीदने का मौका
Poco M4 5G के संभावित फीचर्स
फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी (Full HD+) LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC मिलने की उम्मीद है और यह 4GB/6GB LPDDR4X RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं, फोन में 64GB/128GB स्टोरेज फीचर मिल सकता है। इस फोन में UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। Also Read - Poco X4 GT स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस में हुआ स्पॉट, 8GB RAM के साथ मिल सकते हैं ये फीचर्स
पोको के इस फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। Also Read - 6GB RAM, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले POCO M4 5G की First Sale, मिल रहे जबरदस्त Offers
इस बजट 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 12 पर आधारित Xiaomi MIUI 13 के साथ आएगा।
पिछले महीने लॉन्च हुए Poco M4 Pro 4G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.43 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC के साथ आता है। इसमें 8GB तक LPDDR4X RAM का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के बैक में 64MP का कैमरा मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।