पोको (Poco) जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो वनप्लस नॉर्ड को टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। पोको के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर और ग्लोबल स्पोकपर्सन Angus Kai Ho Ng ने ट्वीट कर ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन को टीज किया है। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival Sale 2021 शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
हालांकि एक टिप्स्टर का दावा है कि पोको (Poco) अधिकारी द्वारा पहले एक ट्वीट किया गया था जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की बात कही गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। शाओमी ने पोको ब्रांड के तहत हाल में ही पोको एम2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Redmi Note 9 Pro का बदला हुआ रूप था। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
पोको (Poco) अधिकारी ने ट्विटर पर टीज किया है कि कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जो ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आएगा। हालांकि इस ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह रिफ्रेश रेट कितना होगा। लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि पोको एक्सजीक्यूटिव ने पहले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। टिप्स्टर ने बताया है कि यह स्मार्टफोन इस महीने ही लॉन्च हो सकता है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
Poco लॉन्च कर सकती है नया स्मार्टफोन
पोको के ग्लोबल स्पोकपर्सन ने इस महीने की शुरुआत में OnePlus Nord के कॉम्पटीटर के रूप में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही थी। ऐसा हो सकता है कि इस बार के ट्वीट में भी उसी स्मार्टफोन की बात की जा रही है। हाल में ही शाओमी के एक फोन को M2007J20CG मॉडल नंबर से इंडोनेशिया में स्पॉट किया गया है। हालांकि इस लिस्टिंग में स्मार्टफोन का कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी किसी रेडमी स्मार्टफोन को पोको के नाम से लॉन्च कर सकती है। कयास है कि कंपनी रेडमी के30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। Xiaomi Redmi K30 Ultra में 6.67-inch Samsung AMOLED पैनल दिया गया है। फोन में नॉच और पंच होल नहीं है।
फोन की स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट दिया है। 5G वाले इस फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 4,500mAh बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है।