POCO X3 NFC स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च करने के बाद जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। POCO X3 स्मार्टफोन POCO X2 का सक्सेसर स्मार्टफोन है। Also Read - Poco M2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर
POCO India के जनरल मैनेजर C Manmohan ने ट्वीट कर POCO X3 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। POCO X3 के इंडिया लॉन्च की टीज करते हुए सी मनमोहन ने फिलहाल डेट रिवील नहीं की है। लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने इसकी कीमत को लेकर हिंट दिया है। POCO X3 स्मार्टफोन को भारत में 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Poco F3 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
Great job done @POCOGlobal team. #POCOX3 is an amazing product! 🤩#POCO India fans! Do you want us to launch it in India? Regular price will be €229 = ₹20,000 + taxes. Also Read - Poco M3 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 5G का मजा
RT if you want us to launch it in India.
everything you need, nothing you don’t. https://t.co/1pjAPfdhz8
— C Manmohan #POCOForIndia (@cmanmohan) September 7, 2020
Poco X3 NFC की कीमत
यह फोन 229 यूरो (लगभग 19,990 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत फोन के 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 269 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर वेरिएंट- Cobalt Blue और Shadow Grey में लॉन्च किया है। पहली सेल में इस फोन का बेस वेरिएंट 199 यूरो (लगभग 17,300 रुपये) और टॉप वेरिएंट 249 यूरो (लगभग 21,700 रुपये) की कीमत पर मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco X3 NFC एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश के साथ आता है। यह डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन वाला है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 5 दिया है। फोन में हाल में लॉन्च हुआ Qualcomm Snapdragon 732G SoC मिलता है, जो Adreno 618 GPU और 6GB रैम के साथ आता है।
कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel Sony IMX682 है। इसके अतिरिक्त फोन में 13-megapixel का वाइड एंगल लेंस, एक दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में यूजर्स को पंच होल कट में लगा 20 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। फोन में 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में Wi-Fi, Bluetooth, 4G, GPS/ A-GPS, IR Blaster, NFC, 3.5mm headphone jack, और USB Type-C port चार्जिंग के लिए दिया गया है। फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में accelerometer, gyroscope, ambient light sensor, और proximity sensor मिलते हैं। फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस IP53 रेटिंग के साथ आता है।