Poco ने हाल में Poco F4 GT को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। अब कंपनी GT नाम के साथ एक और स्मार्टफोन Poco X4 GT लॉन्च करने की तैयारी में है। Poco X4 लाइनअप में यह कंपनी का दूसरा फोन होगा। पोको ने कुछ महीने पहले ही Poco X4 Pro 5G लॉन्च किया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने Poco X4 की घोषणा नहीं की है। पोको के अपकमिंग डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Poco X4 GT के लॉन्च से पहले हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, जानें खास बातें
Poco X4 GT
Xiaomiui ने पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम को IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया है। IMEI डेटाबेस लिस्टिंग में Poco X4 GT के मॉडल नंबर का भी खुलासा हो गया है। फोन को 22041216G मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। Xiaomiui के लोगों ने यह भी दावा किया है कि Poco X4 GT का कोडनेम xaga है। Also Read - 64MP कैमरे वाला Redmi Note 10S फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
मॉडल नंबर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Poco X4 GT स्मार्टफोन Redmi Note 11T Pro series के डिवाइस का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। पिछले साल कंपनी ने Redmi Note 10 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन Poco X3 GT लॉन्च किया था। Also Read - 6000mAh बैटरी और नए JLQ JR510 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ POCO C40, कम कीमत में मिलेंगे अच्छे फीचर्स
पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट के अनुसार, पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन में 22041216G मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। FCC लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन को 2 वेरिएंट में उतारा जा सकता है। बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें MIUI 13 मिलने की उम्मीद है।
कंपनी इस अपकमिंग फोन पर भी कर रही काम
इसके अलावा Xiaomiui ने यह भी दावा किया है कि कंपनी प्लस नाम के साथ Poco X4 GT+ भी लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, Poco X4 GT+ स्मार्टफोन Redmi Note 11T Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर 22041216UG होगा। इस मॉडल नंबर के साथ पोको के अपकमिंग फोन को FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। हालांकि, डिवाइस का नाम अभी कन्फर्म नहीं है। आगे आने वाले समय में कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी दे सकती है।