भारत में युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा ऑनलाइन गेम PUBG Mobile पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है। खबर है कि पबजी भारत में जल्द ही नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर के बाद भारत में पबजी प्लेयर एक दिन में सिर्फ छह घंटे ही पबजी खेल पाएंगे। अब तक मिली जानकारियों के मुताबिक फिलहाल पबजी भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। Also Read - FAU-G गेम में जल्द मिलेंगे Team Deathmatch और Free for all मोड, PUBG को टक्कर देंगे अपकमिंग मोड
What is this new Bug @PUBGMOBILE , I opened PUBG game after 1½ day and within 6 min I got this saying you are playing this game for 6 hours 😪😫 pic.twitter.com/8h9N6YWGt6 Also Read - How to play FAU-G game: FAUG गेम कैसे खेलें और कैसे जीतें? यहां जानें पूरी ट्रिक्स
— Kapil (@Kapil99sh) March 22, 2019 Also Read - FAU-G Game First Impressions : देशभक्ति से सराबोर गेम, पर PUBG जैसा कुछ भी नहीं
Health remainder on @PUBGMOBILE . One of my friend played it for 6 hours it seems an . #PUBG To the next level. @Im_Rahul16 Take care of your health daww.. 🤣😂 ¼ part of day well spent with @PUBG pic.twitter.com/6nOUTrvglh
— Srihari Lakshminarasimhan (@Srihari_lsr) March 21, 2019
भारत में कुछ यूजर्स को ‘हेल्थ रिमाइंडर’ नोटिफिकेशन मिला है। कई गेमर्स ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस नए फीचर के बारे में बताते हुए कहां कि उन्हें चार घंटे लगातार गेम खेलने के बाद एक नोटिफिकेशन मिल रहा जिसमें दो घंटे की समय सीमा बची होने अलर्ट मिलता है। इसके बाद दो घंटे बाद समय सीमा खत्म होने का मैसेज आता है और गेम बंद हो जाता है।
ऐसे में अब पबजी यूजर्स दिन में सिर्फ छह घंटे ही पबजी खेल पाएंगे। दिन में छह घंटे पूरे होने के बाद प्लेयर्स को अलगे दिन का इंतजार करना होगा। वहीं कुछ-कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये रिस्ट्रिक्शन सिर्फ 18 साल से छोटी उम्र के प्लेयर्स के लिए है।
इस इस ऑनलाइन गेम को भारत में बैन को लेकर कई शिकायतें आ चुकी हैं। इतना ही नहीं गुजरात के कुछ शहरों में इस खेल पर बैन भी लगा दिया जा चुका है।हालांकि इस रिस्ट्रिक्शन को लेकर अभी पबजी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।