PUBG Mobile के प्लेयर्स काफी समय से गेम में प्रीमियम कंटेंट खरीदने के लिए UC (Unknown’s Credit) कमाने के तरीके को खोज रहे होंगे। दरअसल इस गेम में प्लेयर्स UC को असली पैसों से खरीद कर गेम के अंदर प्रीमियम कंटेंट खरीद सकते हैं, लेकिन कई यूजर्स बिना पैसों को खर्च कर UC कमाने के तरीके भी अकसर ढूंढा करते हैं। अब Tencent Games द्वारा दी जाने वाली 0.11.0 अपडेट में प्लेयर्स को ऐसा मौका मिलने वाला है।
इस अपडेट में कंपनी Zombie Mode को भी ऑफिशियली सबके लिए रिलीज करेगी। इस अपडेट की सबसे खास बात यह होगी की इसमें प्लेयर्स अपने BC (Battle Coins) को UC में बदल सकते हैं। Mr Ghost Gaming के यूट्यूब चैनल के मुताबिक, अगली अपडेट एक ‘The Bonus Challenge’ सेक्शन के साथ आएगी, जो प्लेयर्स को Battle Coins देगी। इस Bonus Challenge में प्लेयर्स को Solo मोड में खेलना होगा।
कमाए हुए बैटल कॉइन्स को प्लेयर्स स्टोर में स्किन और आइटम खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कॉइन्स से यूजर्स UC पैक को भी खरीद सकते हैं, जिनकी मदद से प्लेयर्स गेम के अदंर शॉप ऑप्शन में जाकर प्रीमियम आइटम्स खरीद सकते हैं।
इसमें 1 Battle Point या BP एक BC के बराबर माना जाएगा और सिंगल किल से प्लेयर्स 15BP कमा सकते हैं। इस चैलेंज में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को रजिस्टर करना होगा। यह चैलेंज नई अपडेट के बाद सर्वर लाइव होने के साथ शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल Zombie Mode केवल Beta वर्जन के लिए उपलब्ध है और यह मोड भी जल्द ही ऑफिशियल स्टेबल सर्वर पर अपडेट के साथ आने वाला है।