दूरसंचार नियामक ट्राई ने सरकार की सार्वजनिक वाई फाई सेवा का वैकल्पिक नाम सुझाने व प्रतीक (लोगो) तैयार करने की प्रतिस्पर्धा रखी है। ट्राई के बयान में कहा गया है कि इसमें नाम व लोगो श्रेणी में विजेता को 50,000 रुपये (प्रत्येक) का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। Also Read - 5G in India: सितंबर से ले सकेंगे सुपरफास्ट 5G सर्विस का आनंद, जानें 5 अहम बातें
Also Read - TRAI करेगा स्पेशल ऑडिट, मोबाइल नंबर पोर्टिंग में 'खेल' करने वाली कंपनियों पर गिरेगी गाजदेश में विशेषकर ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने तथा इंटरनेट पहुंच लागत में 90% तक कमी लाने के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। इसके तहत पीसीओ की तर्ज पर पब्लिक डेटा आफिस (पीडीओ) स्थापित किए जाने हैं। Also Read - Truecaller जैसे ऐप्स की बंद होगी 'दुकान', अब अपने आप पता चलेगा फोन करने वाले का असली नाम
बता दें कि ट्राई ने भारत के हवाई क्षेत्र में यात्रा के दौरान मोबाइल संचार सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति विदेशी फर्मों को देने की सिफारिश की है। इसके साथ ही उसने ऐसी ही सेवा विदेशी हवाई क्षेत्रों में भारतीय उड़ानों में देने का सुझाव भी दिया है।
ट्राई ने दूरसंचार विभाग को यह जानकारी दी। नियामक ने कहा है , ‘ विमानन कंपनियों की प्रकृति वैश्विक है और ज्यादातर इसका प्रशासन द्विपक्षीय साझा समझौतों से होता है।