CES 2021 : Qualcomm ने अपने सेकेंड जेनरेशन की इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग (Fingerprint Sensor) टेक्नोलॉजी को पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस नई स्कैनिंग टेक्नोलॉजी को 3D Sonic Gen 2 नाम दिया है। यह टेक्नोलॉजी डिस्प्ले के बड़े सर्फेस एरिया को कलर करेगी। जिसकी वजह से डिवाइस को अनलॉक होने में बहुत की कम समय लगेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह पिछली जेनरेशन की फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी के मुकाबले 50 प्रतिशत तेज होगी। साथ ही, ये 77 प्रतिशत तक ज्यादा सर्फेस एरिया कवर करेगी। Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
चिपसेट निर्माता कंपनी की पिछली 3D Sonic सेंसर में 4x9mm की सर्फेस एरिया कवर होती थी। जबकि नए सेंसर में 8×8 एरिया कवर होगी। डिस्प्ले में ज्यादा सर्फेस एरिया मिलने की वजह से यूजर अपने फिंगर को कम्फर्टिबली प्लेस कर सकेंगे। जिससे डिवाइस को अनलॉक करने में उनको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन
We leveled up our 3D Sonic Sensors to deliver in-display fingerprint scanning that’s faster and more reliable — even when your fingers are wet. Learn more about Qualcomm 3D Sonic Sensor Gen 2 and the enhancements it’s bringing to new phones: https://t.co/TdAqbKkNHt Also Read - Samsung Galaxy A52 5G के लॉन्च से पहले आई ये जानकारी, जानें क्या होगी खासियत
— Qualcomm (@Qualcomm) January 11, 2021
नई टेक्नोलॉजी में क्या होगा खास?
Qualcomm 3D Sonic Gen 2 में 1.7 गुना ज्यादा तेज सेंसर मिलेगा। इस नई जेनरेशन की फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी को साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि Qualcomm 3D Sonic सेंसर से और भी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें पिछली जेनरेशन के मुकाबले तकनीक को और भी बेहतर बनाया गया है। यह सेंसर सॉलिड सरफेस जैसे कि ग्लास और मेटल के जरिए भी फिंगरप्रिंट को स्कैन कर सकता है। साथ ही, अगर आपकी उंगलियां गीली भी होंगी तो भी यह सेंसर उसे रीड कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि इस फिंगरप्रिंट सेंसर में यूजर की बायोमैट्रिक डिटेल्स की सबसे बेहतर एक्यूरेसी मिलती है।
Qualcomm 3D Sonic Sensor Gen 2
👉🏽77% Larger fingerprint reader area
👉🏽1.7x More biometric data captured
👉🏽50% FasterTo debut in mobile devices in early 2021!
Which Smartphone do you think will be the first to have it? 🤔 pic.twitter.com/KQAAddMOVh
— Safwan AhmedMia (@SuperSaf) January 11, 2021
इस सेंसर की साइज की बात करें तो ये बहुत ही पतली होगी। इसकी मोटाई महज 0.2mm होगी। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी इस सेंसर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सेंसर फुल एज-टू-एज फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल को भी सपोर्ट करता है। साथ ही, ये रोलेबल और फोल्डेबल टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा।
Samsung, Vivo, OPPO के पिछले फ्लैगशिप Qualcomm 3D Sonic सेंसर के साथ आते हैं। इस नई सेंसर टेक्नोलॉजी को Galaxy S21 सीरीज समेत कई अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में देखने को मिल सकती है।