Qualcomm भी स्मार्टफोन के लिए फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पेश करने की दौड़ में शामिल हो गया है। मोबाइल फोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज सॉल्यूशन Quick Charge 5 को पेश किया है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo के 125W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग लॉन्च करने के बाद Qualcomm ने QC5 को 100W से ज्यादा चार्जिंग पावर के साथ पेश किया गया है। क्वालकॉम का कहना है कि Quick Charge 5 की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज मात्र 5 मिनट में कर पाएंगे। Also Read - Huawei Nova 8 और Nova 8 Pro 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगी 66W फास्ट चार्जिंग
Qualcomm Quick Charge 5
पिछले पांच सालों में स्मार्टफोन में काफी एडवांस फीचर देखने को मिले हैं। इन फीचर्स के चलते यूजर्स स्मार्टफोन का यूज न सिर्फ कॉम्यूनिकेशन के लिए करते हैं बल्कि गेमिंग और फिनैनशियल ट्रांसजेक्शन के लिए भी कर रहे हैं। स्मार्टफोन्स के एडवांस होने के चलते यूजर्स पहले से ज्यादा वक्त स्मार्टफोन के साथ बीता रहे हैं, जिसके चलते स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है। जहां एक ओर स्मार्टफोन का यूज बढ़ा है वही फोन्स में बैटरी सीमित होती है। इसके चलते अब स्मार्टफोन कंपनियां फास्ट चार्ज सॉल्यूशन पर काम करी हैं। Also Read - Xiaomi Mi 11, Mi 11 Pro 5G: लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आएं सामने, जानें स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm बैटरी को तेजी से चार्ज करने वाली टेक्नोलॉजी Quick Charge 5 लेकर आई हैं, इसके चलते स्मार्टफोन्स को चार्ज होने मे काफी कम समय लगेगा। Qualcomm का कहना है कि Quick Charge 5 के मदद से 4,000mAh की बैटरी को महज 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Also Read - Jio ने की भारत में 5G रोल आउट करने की तैयारी, Qualcomm के साथ मिलाया हाथ
वहीं Oppo का दावा है कि उसका 125W वाला फास्ट चार्जर 4,000mAh की बैटरी को 20 मिनट में चार्ज करता है। Qualcomm का यह भी कहना है कि Quick Charge 5 टेक्नोलॉजी कंपनी के Quick Charge 3 Plus के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा इफिसिएंसी के साथ आता है। Oppo के फास्ट चार्ज का लाइसेंस 23 कंपनियों के पास है। वहीं Qualcomm ने अपने Quick Charge 5 को यूज करने वाले कंपनियों की बड़ी लिस्ट शेयर की है।