क्वेश्चन एंड आनसर वेबसाइट Quora पर सिक्योरिटी ब्रिच हुआ है। Quora के 10 करोड़ यूजर्स की सुरक्षा में सेंधमारी हुई है। बताया जा रहा है कि Quora के 10 करोड़ यूजर्स अनअथॉराइज्ड एक्सेस से प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा है कि उसके सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस हुआ है और इससे 10 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
Quora नॉलेज शेयरिंग वेबसाइट है। इस पर लोग अपने प्रश्नों के उत्तर खोजते हैं। आप Quora पर किसी भी प्रश्न का उत्तर खोज सकते हैं। वेबसाइट पर यूजर्स के अकाउंट की जानकारी, नाम, ईमेल एड्रेस, इनक्रप्टिड पासवर्ड पर सेंधमारी हुई है। कंपनी का कहना है कि वो सभी उन Quora यूजर्स को लॉग आउट कर रही है, जो कि इस सेंधमारी में प्रभावित हुई है।
Quora का कहना है कि वो उन यूजर्स की पहचान कर रही हैं जिनके अकाउंट में सेंधमारी हुई है। कंपनी के सीईओ ने यह बात कही है। Quora वेबसाइट को साल 2009 में D’Angelo और Charlie Cheever ने बनाया। ये दोनों ही फेसबुक के पूर्व कर्मचारी हैं।