RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने आज (8 मार्च, 2022) फीचर फोन यूजर्स के लिए नया UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सिस्टम लॉन्च किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस नए पेमेंट इंटरफेस का नाम UPI123Pay रखा है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। RBI का यह पेमेंट सिस्टम NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की साझेदारी में लाया गया है। Also Read - App से पर्सनल लोन के 'खेल' पर लगेगी लगाम, Google ने बनाए कड़े नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शशिकांत दास ने घोषणा की हैं कि फीचर फोन वाले लोग जल्द ही भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग कर सकेंगे। UPI123Pay को इस्तेमाल करने के लिए न तो इंटरनेट की और न ही स्मार्टफोन की जरूरत होगी। RBI द्वारा लॉन्च किए गए इस नए पेमेंटिंग सिस्टम की मदद से यूजर्स छोटी से छोटी राशि का भी भुगतान आसानी से कर सकेंगे। Also Read - DigiSaathi सर्विस अब WhatsApp पर उपलब्ध, 24x7 मिलेगी डिजिटल पेमेंट से जुड़ी हर एक जानकारी
डिजिटल हेल्पलाइन के लिए शुरू किया Digisaathi
UPI123Pay के अलावा RBI ने डिजिटल पेमेंट के लिए 24*7 हेल्पलाइन डिजिसाथी (Digisaathi) को भी लॉन्च किया है। RBI गवर्नर ने कहा कि डिजिसाथी यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने के लिए जागरूक और शिक्षित करेगा। Also Read - UPI Down: एक घंटे डाउन रहने के बाद फिर से काम करने लगी यूपीआई सर्विस
Launch event and inaugural address by RBI Governor-UPI for feature phones & 24*7 helpline https://t.co/lziWBh0BzR
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 8, 2022
2016 में हुई नोटबंदी के बाद से UPI पेमेंट तेजी से उभरा है। पिछले कुछ सालों में UPI सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंटिंग सिस्टम बन गया है। RBI के मुताबिक, UPI123Pay के जरिए देश के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचेगा। ये वो यूजर्स हैं, जो स्मार्टफोन न होने की वजह से डिजिटल पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। RBI के डिप्टी गवर्नर टी राबी संकर ने कहा, हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा फीचर फोन यूजर को UPI पेमेंट सिस्टम से जोड़ना है।
UPI123Pay फीचर फोन यूजर्स के लिए फिलहाल दो भाषाओं- हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसके जरिए पर्सन-टू-पर्सन और पर्सन-टू-मर्चेंट को पेमेंट कर सकेंगे।